10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशियों के चुंगल में फंसे किसान को बीएसएफ ने कराया मुक्त

चेंगड़ाबांधा : भारत-बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच कई चरणों में बैठक व चर्चा के बाद आखिरकार भारतीय किसान जगबंधु राय को लौटा दिया गया. गुरुवार देर रात जगबंधु को बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश ने बीएसएफ के हाथों सौंप दिया. इससे पहले लौटाने में देरी को लेकर बीएसएफ सीमा चौकी के सामने स्थानीय लोगों […]

चेंगड़ाबांधा : भारत-बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच कई चरणों में बैठक व चर्चा के बाद आखिरकार भारतीय किसान जगबंधु राय को लौटा दिया गया. गुरुवार देर रात जगबंधु को बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश ने बीएसएफ के हाथों सौंप दिया.

इससे पहले लौटाने में देरी को लेकर बीएसएफ सीमा चौकी के सामने स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिस तरह से जगबंधु को खींचकर सीमापार ले जाया गया व उसे बंदी बनाकर रखा गया, इससे सीमांत इलाके के खेतों में जाने से किसान डर रहे हैं. घर लौटने के बाद भी कूचबिहार के कुचलिबाड़ी सीमांत इलाके में आतंक का माहौल है.
गुरुवार सुबह कूचलीबाड़ी सीमा के जाबुराबाड़ी इलाके के 13 नंबर गेट से जगबंधु राय कांटातार के उसपार अपने खेत में काम करने गया था. उस दौरान उसे कुछ बांग्लादेशी किसानों ने खींचते हुए बांग्लादेश लेकर गये व बंदी बनाकर रखा. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले दो बांग्लादेशी को बीएसएफ ने बंदी बनाया था. उसी का बदला लेने के लिए उनलोगों ने जगबंधु का अपहरण किया था.
घटना की सूचना मिलते ही दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के बीच चर्चा शुरू हुई. रविवार को तमाम विवादों का अंत कर भारतीय किसान को देश लौटा लिया गया. बीएसएफ के उत्तर बंगाल डीआईजी मृदुल सोनोवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के आतंकित होने का कोई कारण नहीं है. मामले पर निगरानी रखी जा रही है.
बार बार ग्रामीणों व बीएसएफ के डीजी के साथ जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय व कूचबिहार जिला युवा मोर्चा सचिव ज्योती विकास राय ने चर्चा की. उन्होंने इलाकावासियों की समझाया की सीमा सुरक्षा बल के होते हुए किसी को डरने की जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें