सिलीगुड़ी : सुभाषपल्ली व देशबंधुपाड़ा के एनटीएस मोड़ के बीच बिना फाटक वाले बागराकोट रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाइओवर निर्माण को लेकर माकपा की सिलीगुड़ी एक व दो नंबर एरिया कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. सुबह 10 बजे शुरू हुआ धरना 12 बजे तक चला. इस दौरान दो टॉय ट्रेन और इंटरसिटी एक्सप्रेस अटकी रही. इसके साथ अन्य गाड़ियों समेत पैदल आने-जानेवाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही एडीआरएम (एनजेपी) आरके झा, सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन मास्टर प्रतिमा दे समेत अन्य अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. एडीआरएम आरके झा ने धरने का नेतृत्व कर रहे मेयर अशोक भट्टाचार्य से बातचीत कर धरना समाप्त करने की अपील की.
बातचीत के दौरान श्री झा ने मेयर को आश्वस्त किया कि रेलवे यहां फ्लाइओवर बनाने को तैयार है. लेकिन राज्य सरकार के सहयोग के बगैर यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर के लिए रेलवे द्वारा सर्वे का काम भी हो चुका है.
टेंडर के लिए एजेंसी के साथ भी सभी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. अब राज्य सरकार द्वारा संचालित सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण रेलवे को सहयोग करती है तभी फ्लाइओवर निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाया जा सकता है. श्री झा ने अशोक भट्टाचार्य को बताया कि इसके लिए रेलवे द्वारा कई बार एसजेडीए को चिट्ठी भी दी गयी है.
लेकिन उस ओर से कोई जवाब नहीं आया. श्री भट्टाचार्य ने एडीआरएम से उस चिट्ठी की प्रतिलिपि देने का कहा. इसके लिए एडीआरएम ने सोमवार को स्थानीय एनजेपी के गेटबाजार स्थित रेलवे के एरिया कार्यालय में उनके दफ्तर में आने का निमंत्रण दिया. एडीआरएम के आश्वासन दिये जाने के बाद मेयर ने धरना समाप्त करने की घोषणा की.
खड़ी रही टॉय ट्रेन व इंटरसिटी एक्सप्रेस
धरना-प्रदर्शन के कारण दो ट्रेन टॉय ट्रेन व इंटरसिटी तकरीबन घंटे भर के लिए सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन से पहले ही बागराकोट रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ रही. टॉय ट्रेन सुबह एनजेपी से दार्जिलिंग के लिए खुली थी और सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन पहुंचने से पहले ही अटक गयी. वहीं एनजेपी-न्यू अलीपुरद्वार इंटरसिटी भी फंसी रही.
तकरीबन डेढ़ घंटे तक तक दोनों ट्रेनों के अटके होने की वजह से ट्वाय ट्रेन से दार्जिलिंग जा रहे देशी-विदेशी सैलानी व इंटरसिटी के यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बाद में रेलवे अधिकारियों के मौके पर पहुंचने व प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के बाद ही एनजेपी-सिलीगुड़ी जंक्शन रूट पर रेल परिचालन सामान्य हुआ. जबकि धरना प्रदर्शन से रेल यात्रियों को हुई परेशानी के लिए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सबों से माफी मांगी.
वाम शासन में ही रेलवे को फ्लाइओवर निर्माण का दिया था प्रस्ताव: मेयर
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शहरवासियों से कहा कि वाम शासन में नगर विकास मंत्री व एसजेडीए के चेयरमैन रहते उन्होंने खुद ही केंद्र व रेलवे को फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन बंगाल की सत्ता परिवर्तन होते ही काम आगे नहीं बढ़ पाया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि फ्लाइओवर बनाने के लिए रेलवे तैयार है, लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है.
वह रेलवे से चिट्ठी प्रतिलिपि लेकर एसजेडीए को सहयोग करने की गुजारिश करेंगे. जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मदद की अपील की जायेगी. इसके बावजूद राज्य सरकार कोई सहयोग नहीं करती है तो माकपा वृहत्तर आंदोलन करने को मजबूर होगी.
धरना-प्रदर्शन के दौरान माकपा सिलीगुड़ी एक नंबर एरिया कमेटी के सचिव सह निगम जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शरदेंदु चक्रवर्ती, निगम में खेल-संस्कृति-शिक्षा व युवा कल्याण मामलों के एमएमआइसी शंकर घोष, सीटू नेता पार्थ मैत्र, कई वाम पार्षद व अन्य नेताओं ने भी धरने को संबोधित किया.