भाजपा ने प्रधान नगर थाना का किया घेराव, विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी : तृणमूल नेताओं पर कटमनी लेने को लेकर भाजपा ने शनिवार को प्रधान नगर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली भी निकाली. भाजपा का आरोप है कि स्थानीय तृणमूल के कुछ नेता सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में दुकानदारों से कटमनी ले रहे हैं. भाजपा ने तृणमूल नेताओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 6:55 AM

सिलीगुड़ी : तृणमूल नेताओं पर कटमनी लेने को लेकर भाजपा ने शनिवार को प्रधान नगर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली भी निकाली. भाजपा का आरोप है कि स्थानीय तृणमूल के कुछ नेता सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में दुकानदारों से कटमनी ले रहे हैं. भाजपा ने तृणमूल नेताओं पर एसडीओ के हस्ताक्षर की नकल करने का आरोप भी लगाया है.

भाजपा का कहना है कि प्रधान नगर थाना पुलिस मामले से अवगत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधान नगर थाने को ज्ञापन भी सौंपा गया. बताया जा रहा है कि रेगुलेटेड मार्केट की दुकान का सरकारी फीस 50 हजार है. लेकिन कई दुकानदारों से दो से ढ़ाई लाख रुपये कटमनी लिया गया है.
कटमनी लेने के मामले में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता संलिप्त हैं. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के 1 नंबर मंडल की ओर से रैली निकाली गई.
रैली हिलकार्ट रोड स्थित विश्वदीप सिनेमा हॉल के सामने से निकलकर प्रधान नगर थाना पहुंची. जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की. इस विषय पर भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के सचिव राजू साहा ने बताया कि स्थानीय तृणमूल के नेताओं ने वहां 12 दुकानों को गैरकानूनी तरीके से बेच दिया है.
इसके अलावे एसडीओ के हस्ताक्षर की भी नकल की गई है. उनका आरोप है कि इस मामले में स्थानीय युवा तृणमूल के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Next Article

Exit mobile version