तस्करी के 248 बूप्रेनोफिन इंजेक्शन बरामद, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ की 41वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार रात को भारत-बांग्लादेश सीमांत बीओपी लालचंदपुर के समीप अंतर्राष्ट्रीय तारबंदी गेट से संदिग्ध हालत में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया. जवानों ने तलाशी के दौरान उसके पास से 248 बूप्रेनोफिन इंजेक्शन बरामद किया. उक्त तस्कर लकड़ी से बने हल(कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 6:58 AM

सिलीगुड़ी : खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ की 41वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार रात को भारत-बांग्लादेश सीमांत बीओपी लालचंदपुर के समीप अंतर्राष्ट्रीय तारबंदी गेट से संदिग्ध हालत में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया.

जवानों ने तलाशी के दौरान उसके पास से 248 बूप्रेनोफिन इंजेक्शन बरामद किया. उक्त तस्कर लकड़ी से बने हल(कृषि संयंत्र) को खोखला कर उसमें इंजेक्शन को रख तस्करी के मकसद से बांग्लादेश ले जा रहा था.
ज्ञात हो कि ब्रूप्रेनोफिन इंजेक्शन का प्रयोग नशा तथा दर्दनाशक के रूप में किया जाता है. इसके साथ बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों की अधीनस्थ बटालियनों की विभिन्न सीमा चौकियों में तैनात जवानों द्वारा पिछले दो दिनों के दौरान सर्च ऑपरेशन चलाकर कुल 28 मवेशी जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version