भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सांसद जॉन बारला
नागराकाटा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह, रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा के बाद रविवार को अलीपुरद्वार सांसद जॉन बारला ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर तराई-डुआर्स के चाय बागानों के समस्या समाधान करने की मांग किया है. जॉन बारला दोपहर को जीपी नड्डा से […]
नागराकाटा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह, रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा के बाद रविवार को अलीपुरद्वार सांसद जॉन बारला ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर तराई-डुआर्स के चाय बागानों के समस्या समाधान करने की मांग किया है.
जॉन बारला दोपहर को जीपी नड्डा से बातचीत करते हुए तराई डुआर्स के चाय बागानों की स्थिति से अवगत कराया. चाय बागानों के साथ ही तराई-डुआर्स के अन्य समस्यों पर भी बारला ने नड्डा का ध्यान आकृष्ट कराया. जॉन बारला ने कहा कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलकात कर उनके साथ दोपहर का भोजन करने का मौका मिला.
उस दौरान मैंने तराई-डुआर्स के चाय श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया. चाय श्रमिकों को न्यूतम मजदूरी, बंद चाय बागानों को खोलने, श्रमिकों को जमीन का पट्टा देने सहित कई मांगें रखीं. डुआर्स में कई चाय बागान बंद पड़े हैं, वहां के चाय श्रमिकों की अवस्था दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है. चाय बागान का अवस्था खराब होने के कारण मजदूर चाय बागानों से पलायन करने को बाध्य हो रहे हैं.
जो श्रमिक अपना पीढ़ी दर पीढ़ी चाय बागान को बचाने, इसकी सुरक्षा, चाय बागानों सवांरने में बिता चुके हैं. उनको आज तक एक इंच भी जमीन नहीं मिला है. इन सभी विषयों को सांसद ने जेपी नड्डा के समक्ष रखा. श्री नड्डा ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना. मांग पत्र में चाय बागान की समस्याओं के समाधान के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने के लिए निवेदन किया गया है.