नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं
दार्जिलिंग : गोरामुमो की सिंगताम शाखा की सांगठनिक सभा सिंहमारी-तकभर समष्टि अंतर्गत लोअर सिंगताम चाय बागान के सहिसधुरा के सार्वजनिक भवन में आयोजित की गयी. रविवार को आयोजित सभा का संचालन गोपाल परियार ने किया जबकि गोरामुमो की दार्जिलिंग शखा अध्यक्ष अजय एडवर्ड बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. अजय एडवर्ड ने दलीय झंडे थमाकर दल […]
दार्जिलिंग : गोरामुमो की सिंगताम शाखा की सांगठनिक सभा सिंहमारी-तकभर समष्टि अंतर्गत लोअर सिंगताम चाय बागान के सहिसधुरा के सार्वजनिक भवन में आयोजित की गयी. रविवार को आयोजित सभा का संचालन गोपाल परियार ने किया जबकि गोरामुमो की दार्जिलिंग शखा अध्यक्ष अजय एडवर्ड बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. अजय एडवर्ड ने दलीय झंडे थमाकर दल में शामिल होने वाले नये सदस्यों का स्वागत किया.
इस दौरान गोरामुमो के श्रमिक संगठन के महासचिव एसके लामा ने अपने वक्तव्य में सांसद राजू विष्ट को न्यूनतम मजदूरी और प्लांटेशन एक्ट के बारे में लोकसभा में उठाये गये सवालों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयास से केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी को लेकर गंभीर हुई है.
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार और बागान प्रबंधन को 27 सौ कैलोरी के आधार पर न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने आशा जतायी है कि जल्द ही न्यूनतम मजदूरी को लेकर कानून बन जायेगा.
एसके लामा ने सिंगताम चाय बागान प्रबंधन पर यह आरोप लगाया है कि वे श्रमिकों को बुनियादी सुविधायें दे रहे हैं. जबकि श्रमिकों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. बागान मैनेजर झूठ बोल रहे हैं. वहीं, गोरामुमो नेता अजय एडवर्ड ने कहा कि विरोधी दल वर्ष 2007 में ही कह रहे थे कि यह दल निष्क्रिय हो चुका है. लेकिन आज यह दल पहाड़ का सर्वाधिक शक्तिशाली दल हो गया है.
हम भले ही किसी को कुछ दे न सकें लेकिन हम अपनी जाति के लिये हम बहुत कुछ कर सकते हैं. सिंगताम चाय बागान ने उन पर भरोसा किया है. हमें हरे झंडे का निस्वार्थ भावना से साथ देना है. उक्त जानकारी गोरामुमो के मीडिया सेल प्रभारी दिनेश सामपांग ने देते हुए कहा कि गोरामुमो ने हमें जो सामाजिक सम्मान दिलाया है उसका उपयोग हमें जाति और अपनी धरती की मुक्ति के लिये करना होगा.
