प्रधान पर बदसलूकी का आरोप, भाजपा समर्थकों ने पंचायत दफ्तर में जड़ा ताला

कुमारग्राम : पंचायत प्रधान पर बदसलूकी का आरोप लगाकर भाजपा समर्थकों ने खोआरडांगा एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय के गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन किया. सोमवार की शाम को यह घटना के बाद कर्मचारी, पंचायत सदस्य और प्रधान दफ्तर में घंटों तक फंसे रहे. इस घटना को लेकर वहां देर तक तनाव रहा. जानकारी मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 1:02 AM

कुमारग्राम : पंचायत प्रधान पर बदसलूकी का आरोप लगाकर भाजपा समर्थकों ने खोआरडांगा एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय के गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन किया. सोमवार की शाम को यह घटना के बाद कर्मचारी, पंचायत सदस्य और प्रधान दफ्तर में घंटों तक फंसे रहे. इस घटना को लेकर वहां देर तक तनाव रहा. जानकारी मिलने पर कामाख्यागुड़ी फाड़ी पुलिस पहुंची और उसने स्थिति को संभाला. हालांकि देर शाम को खबर लिखे जाने तक गेट का ताला खोला नहीं जा सका था. चूंकि भाजपा नेता चाबी लेकर घर चले गये थे.

भाजपा के कुमारग्राम एक नंबर सांगठनिक मंडल के महासचिव अर्जुन विश्वास ने बताया कि बीते 20 जून को उन्होंने प्रधान को विभिन्न मसलों को लेकर ज्ञापन दिया. प्रधान ने बीस रोज का समय मांगा. 20 रोज के बाद जाने पर फिर सात रोज का समय मांगा.

उनका कहना है कि एक ही व्यक्ति को तीन करोड़ 82 हजार 962 रुपये के 198 काम कैसे दिये गये? क्या यह संभव है कि एक ही व्यक्ति इतने सारे काम कर सकेगा. इतनी बड़ी राशि का बिल कैसे पास हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी के लिये आरटीआई किया है. लेकिन अभी तक उसका उत्तर नहीं मिला है. आरटीआई और ज्ञापन के बारे में जानकारी लेने गये थे. लेकिन प्रधान ने उनके सवालों का जवाब नहीं देकर उनसे बदसलूकी की है. उसके बाद ही उन लोगों ने गेट में ताला जड़ दिया.

इस बारे में प्रधान सूरज कुमार बसुमाता ने कहा कि ज्ञापन का जवाब देने के लिये उन्होंने सात रोज की मोहलत मांगी थी. उन्होंने सात रोज बाद बातचीत की और वे सभी संतुष्ट होकर चले गये. सभी जानते हैं यहां मनरेगा के तहत कई काम हुए हैं. आज वे ब्लॉक ऑफिस जाने के लिये तैयार हो रहे थे. उसी समय अचानक भाजपा समर्थकों ने गेट के सामने प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. उन्होंने उन्हें बातचीत के बारे में पहले से सूचित नहीं किया था. प्रधान ने अनियमितता होने के आरोपों से साफतौर पर इंकार किया है. आरटीआई से सारी बातों का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version