भयावह अग्निकांड में 10 घर जलकर हुए राख

मालदा :भयावह अग्निकांड में 10 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना में लगभग 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. रविवार देर रात यह घटना हरीश्चंद्रपुर थाना के महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के गांगनदीया गांव में हुई है. आधी रात को दमकल की एक गाड़ी पहुंचकर लगभग तीन घंटे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 1:04 AM
मालदा :भयावह अग्निकांड में 10 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना में लगभग 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. रविवार देर रात यह घटना हरीश्चंद्रपुर थाना के महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के गांगनदीया गांव में हुई है. आधी रात को दमकल की एक गाड़ी पहुंचकर लगभग तीन घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया. घटना से पीड़ित 10 परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये. सोमवार सुबह अग्निकांड की घटना के लेकर स्थानीय पंचायत व प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया.
चांचल महकमा शासक सव्यसाची राय ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिली है. प्रभावित परिवारों को हर प्रकार से सहयोग के लिए ब्लॉक प्रशासन तत्पर है.स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि रात को अग्निकांड की घटना में प्रभावित लोगों में माहेरुल आलम, दुलाल शेख, सफिकुल शेख, असेरुल शेख, मइजुल शेख, समसुल शेख सहित 10 परिवार शामिल है.
माहेरुल शेख का कहना है कि रविवार रात के लगभग 12 बजे मुसरेफा बीबी के ग्वालघर से आग इलाके के कच्चे पक्के मकानों में फैली है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि घर के फर्नीचर, कपड़े, अनाज, रुपए व जेबर सबकुछ जलकर राख हो गया है. किसी के घर से 50 तो किसी के 80 किसी के लाखों के जेबर आग में चल गये. इसके साथ फर्निचर व अन्य सामान तो हैं ही. 10 परिवारों का लगभग 20 लाख का सामान बर्बाद हुआ है.
सोमवार को हरीश्चंद्रपुर के तृणमूल के पूर्व विधायक तजमूल हुसैन व कांग्रेस के वर्तमान विधायक मुस्ताक आलम ने घटनास्थल का मुआयना किया. पीड़ित परिवारों को सूखा भोजन, पॉलीथीन आदि प्रदान किया गया. दोनों विधायकों ने कहा कि सरकारी तौर पर पीड़ितों की मदद के लिए ब्लॉक व महकमा प्रशासन को जानकारी दी गयी है. साथ ही हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version