उत्तर बंगाल के पांच जिलों में सवा महीने का पर्यटन उत्सव
15 नंवबर से 22 दिसंबर के बीच सप्ताहांत में पर्यटकों के लिएविशेष आयोजन तैयारी के लिए मंत्री गौतम देव ने संबंधित जिलों के डीएम के साथ की बैठक सिलीगुड़ी :राज्य पर्यटन विभाग उत्तर बंगाल के पांच जिलों में पर्यटन उत्सव आयोजित करने जा रहा है, जो 15 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर तक चलेगा. इस […]
15 नंवबर से 22 दिसंबर के बीच सप्ताहांत में पर्यटकों के लिएविशेष आयोजन
तैयारी के लिए मंत्री गौतम देव ने संबंधित जिलों के डीएम के साथ की बैठक
सिलीगुड़ी :राज्य पर्यटन विभाग उत्तर बंगाल के पांच जिलों में पर्यटन उत्सव आयोजित करने जा रहा है, जो 15 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान पड़नेवाले सप्ताहांतों पर पर्यटकों के लिए खास आयोजन होगा. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया भी 13 अगस्त से शुरू की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज स्थित अपने कार्यालय में बैठक की, जिसमें पांचों जिलों के डीएम और पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने हिस्सा लिया.
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि उत्तर बंगाल में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट, एनजेपी स्टेशन, अलीपुरद्वार स्टेशन, मालदा स्टेशन में पर्यटक हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे. जिन पांच जिलों में यह पर्यटन उत्सव होगा, उनमें कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले शामिल हैं. पर्यटकों को ठहराने के लिए जलपाईगुड़ी के मेटली, अलीपुरद्वार के राजाभातखावा, कालिम्पोंग के पेदोंग, दार्जिलिंग के सितोंग और दक्षिण दिनाजपुर के एक स्थान को चिह्नित किया गया है.
गौतम देव ने कहा कि पर्यटकों को एक निश्चित बिंदु से उठाने और फिर उन्हें वहीं छोड़ने की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की होगी. इस दौरान पर्यटक ट्रेकिंग, हाथी सफारी जैसी कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. मंत्री ने कहा कि आयोजन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व रोचक प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिनमें पर्यटक भी हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा जिन इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन होगा, वहां के स्थानीय लोग उसमें भागीदार बन सकें, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके पर्यटकों का मन बहलाया जायेगा. रविवार को लंच के साथ समापन होगा. मंत्री के अनुसार, 13 अगस्त से कोलकाता में रजिस्ट्रेशन व बुकिंग की औपचारिक शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन उत्सव को ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों में एक वर्किंग ग्रुप बनाया जायेगा. इसके जरिये सभी संबंधित सरकारी विभाग एकसाथ मिलकर काम करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक, थर्मोकोल के इस्तेमाल से बचने का प्रयास रहेगा.
मंत्री ने कहा कि यह प्रयोग सफल होने के बाद अन्य स्थानों पर भी इसका आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रकृतिप्रेमी बांग्ला सिनेमा सितारों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा. ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर बंगाल की संस्कृति, भोजन, कला, को भी बढ़ावा मिलेगा.