फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने सड़क पर उतरूंगा

दुर्गापूजा की तैयारी बैठक के बाद गौतम देव का एलान, कहा... पर्यटन विभाग ने दुर्गा पूजा को लेकर की है कई तैयारियां सिलीगुड़ी :दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी के फुटपाथों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के लिए अब राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव पुलिस के साथ सड़क पर उतरेंगे. मंत्री ने फुटपाथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 1:53 AM

दुर्गापूजा की तैयारी बैठक के बाद गौतम देव का एलान, कहा

पर्यटन विभाग ने दुर्गा पूजा को लेकर की है कई तैयारियां
सिलीगुड़ी :दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी के फुटपाथों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के लिए अब राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव पुलिस के साथ सड़क पर उतरेंगे. मंत्री ने फुटपाथ पर कब्जा करके व्यवसाय करनेवालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए पांच जगहों‍ पर हेल्प डेस्क भी खोला जायेगा.
पर्यटन विभाग पुलिस के साथ मिलकर पूजा गाइड मैप भी जारी करेगा. मंगलवार को राज्य के पर्यटन मंत्री ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर मैनाक टूरिस्ट लॉज स्थित अपने कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि एसजेडीए चेयरमैन रहने के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के जरिये उन्होंने गुरुंग बस्ती मोड़ से मोहरगांव तक रास्ता निर्माण करवाया था. आरोप है कि सड़क चौड़ी होने के बाद कई व्यवसायी उसका अतिक्रमण करके व्यवसाय कर रहे हैं. मंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान नगर निगम को भी ऐसे व्यवसायियों के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें वहां से हटाने का अनुरोध किया गया है.
मंत्री ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वह 10 अगस्त के बाद से खुद पुलिस के साथ लेकर रास्ते पर उतरेंगे. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, वर्धमान रोड के फुटपाथ को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जायेगा, जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सके. इस विषय को लेकर उन्होने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर के साथ भी चर्चा की है.