सिलिगुड़ी: विभिन्न जिलों के व्यावसायिक शिक्षक, प्रशिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी सिलीगुड़ी के नूकाघाट मोर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. शिक्षकों की मांग है कि उन्हें नौकरी में तत्काल नियमित किया जाए. इसके अलावा वे तत्काल नियुक्ति, वेतनमान जैसी मांगों को लेकर भी हड़ताल कर रहे हैं. इससे पहले भी कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि कई साल पहले परीक्षा ली गई. ये परीक्षाएं आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति के लिए की गयी थी लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बावजूद नियुक्ति नहीं हुई.
West Bengal: Vocational teachers, trainers, and non-teaching staff from different districts sit on an 'indefinite protest' in Noukaghat More, Siliguri demanding immediate regularisation of their jobs among other demands. (7.8.19) pic.twitter.com/sFRbpzpWC4
— ANI (@ANI) August 7, 2019