जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की ही देन

आदिवासी दिवस lचामुर्ची ग्राम पंचायत की ओर से गोरखा भवन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन चामुर्ची : चामुर्ची ग्राम पंचायत के सौजन्य से शुक्रवार को गोरखा भवन में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चामुर्ची ग्राम पंचायत के प्रधान चंदना राय, जिला परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 2:06 AM

आदिवासी दिवस lचामुर्ची ग्राम पंचायत की ओर से गोरखा भवन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

चामुर्ची : चामुर्ची ग्राम पंचायत के सौजन्य से शुक्रवार को गोरखा भवन में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चामुर्ची ग्राम पंचायत के प्रधान चंदना राय, जिला परिषद सदस्य मनोज तमांग, ग्राम पंचायत सदस्य निरंजन किस्कु, गौतम लोहार, कुमार उरांव, सोवरन मिर्धा के अलावा उपप्रधान धानू मुर्मू उपस्थित रहे.

समारोह का संचालन करते हुए उपप्रधान धानू मुर्मू ने बताया कि विश्व में जितने भी जल, जंगल और जमीन बचे हैं. वह आदिवासियों की ही देन है. विश्व आदिवासी दिवस हमारी अस्मिता व हक की लड़ाई का प्रेरणास्रोत हैं.

उन्होंने आदिवासी समाज के महापुरुष तिलका मांझी, सिद्धू-कान्हू, वीर बिरसा मुंडा, कार्तिक उरांव जाने-माने साहित्यकार काजी मान गोले, नेलसन मंडेला जैसे महापुरुषों की पूजा करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने का आह्वान किया. अपना वक्तव्य रखते हुए जिला परिषद सदस्य मनोज तमांग ने कहा कि भारत में आदिवासी समाज ही मेहनतकश समाज है. इनसे निकली हुई जाति जनजाति सभी क्रांतिकारी समाज आदिवासी समाज का ही मेहनत का दिन है.

आदिवासी समाज के महापुरुषों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में इलाके के आदिवासी युवक-युवतियों द्वारा मुंडा संथाली सदरी एवं कुरुख भाषा में नृत्य पेश किया गया, जो काफी ही मनभावन था. आदिवासी समाज इस कार्यक्रम में अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ ढोल नगाड़ों के साथ अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए आज के आदिवासी दिवस में योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version