सिलीगुड़ी : बिहार मॉडल की तर्ज पर ‘शराब और हिंसा मुक्त बंगाल’ बनाने के लिए शुक्रवार को जदयू की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले शहर में जुलूस निकाल राज्य में ‘शांति-एकता’ का पैगाम दिया गया. जुलूस शहर के मल्लागुड़ी मोड़ से शुरू हुई जो हिलकार्ट रोड, महानंदा सेतु, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, हाशमी चौक, हॉस्पिटल मोड़, कचहरी रोड होते हुए बाघाजतिन पार्क पहुंचकर समाप्त हुई.
जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जदयू के राज्य अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि बंगाल की जनता बिहार की तर्ज पर ही सुशासन चाहती है. राजनैतिक हिंसा बंद करने और राज्य में शराब पर पूरी तरह रोक लगाना चाहती है. वहीं प्रांतिय सचिव मंडली के सदस्य पीसी दास ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से हमारी मांग है कि उत्तर बंगाल के सभी जिलों को विशेष आर्थिक पैकेज मुहैया की जाये. महानंदा समेत उत्तर बंगाल के सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जरूरी व्यवस्था करें.
सभी चाय बागानों की समस्याओं को दूर करे और उत्तर बंगाल में एम्स हॉस्पिटल का जल्द निर्माण हो. दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष भूषण सोनी ने कहा कि नारी तस्करी पर रोक लगाने, बिजली की कीमत में कटौती करने, शिक्षा का राजनीतिकरण व व्यवसायीकरण बंद करने, बेरोजगारों को रोजगार जैसे अहम मुद्दों की मांग हम राज्य सरकार से करते हैं.
जुलूस में प्रांतिय सचिव मंडली के सदस्य राम चरण, राज्य युवा नेता अमरजीत सिंह, स्वपन दास, शशि यलमो, अजय अग्रवाल, विजय चौधरी, घोड़ा साहा, रामप्रसाद चक्रवर्ती, रमेन दे, महिला नेत्री पूनम सहनी, मीनू छेत्री, अमरजीत फूलमाली, दीपंकर दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.