सिलीगुड़ी : 50 हजार रुपये में ‘शेरा’ बिक गया. शेरा की यह कीमत किसी इंसान की नहीं, बल्कि एक हट्टे-कट्टे तंदरूस्त बकरे की है. जिसे कुर्बानी के लिए बाजार से खरीदा गया है. मुस्लिम समाज के कई खास पर्व-त्योहारों में एक ‘बकरीद’ 12 अगस्त को मनायी जायेगी. इस त्योहार में बकरीद की सामूहिक नमाज अदा के बाद बकरे की कुर्बानी देने की वर्षों पुरानी परंपरा है.
सोमवार को मनाये जा रहा बकरीद के मद्देनजर ही सिलीगुड़ी व आस-पास बकरों का बाजार सज चुका है. सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के पास बकरों का बड़ा बाजार हर साल की तरह इस बार भी लगाया गया है. यहां शारीरिक रूप से तंदुरुस्ती के अनुसार बकरों की कीमत लग रही है. यहां सात हजार से लेकर 30-40 हजार रूपये तक प्रति बकरे के दर से बिक रहे हैं. इससे अलावा फूलबाड़ी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, घोषपुकुर, फांसीदेवा, विधाननगर इलाकों के हाट-बाजारों में भी बकरे की खरीद बिक्री की जा रही है. कई हाटों में तो राजस्थान के ऊंटों के भी बड़ी संख्या में बिक्री होने की खबर है.