35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में आयोजित होगा ग्लोबल सिने फेस्टिवल

21 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा आयोजन राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 36 फीचर तथा 24 लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता होंगी सिने फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण सिलीगुड़ी : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) सिलीगुड़ी में पहली बार ग्लोबल सिने फेस्टिवल, सिलीगुड़ी 2019 का आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम 21 […]

21 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा आयोजन

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 36 फीचर तथा 24 लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन

टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता होंगी सिने फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण

सिलीगुड़ी : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) सिलीगुड़ी में पहली बार ग्लोबल सिने फेस्टिवल, सिलीगुड़ी 2019 का आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम 21 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक चलेगा. जिसमें हिन्दी, बांग्ला, भोजपुरी व अन्य कई भाषाओं के फीचर फिल्म व लघु फिल्म दिखाये जायेंगे. शनिवार को हिलकार्ट रोड के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से ये जानकारी दी गई.

संवाददाताओं से बात करते हुए एफएफआई के अध्यक्ष फिरदौसुल हुसैन ने बताया कि ग्लोबल सिने फेस्टिवल की मुख्य आकर्षण टॉलीवुड की अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता होंगी. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच, रवीन्द्र मंच, न्यू सिनेमा में फिल्म दिखायी जायेगी. जिसमें राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के 36 फीचर तथा 24 लघु फिल्म शामिल है. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की रात को फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें बांग्लादेश, नेपाल तथा भारत के टॉप मॉडल हिस्सा लेंगे.

चार दिवसीय इस कार्यक्रम में स्वास्तिका मुखर्जी, गार्गी राय चौधरी के साथ फिल्म प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर रंधीर कपूर, इंदिरा कुमार, अनिल शर्मा जैसे अन्य कई नामी हस्तियों को लाने पर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य के पर्यटन विभाग ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है. इसके लिए उन्होंने मंत्री गौतम देव का आभार जताया है.

वहीं संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि यहां कई शूटिंग लोकशन है. बाहर से भी कलाकार यहां शूटिंग करने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर उत्तर बंगाल के इन पर्यटन केंद्रों को और ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है. संवाददाता सम्मेलन में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव सहित ग्लोबल सिने फेस्टिवल के चेयरमैन टीपी अग्रवाल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels