25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर के संदेह में युवक की पिटाई

विक्षिप्त युवक की हालत गंभीर, सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती माटीगाड़ा के पास्केलगुड़ी इलाके में शुक्रवार शाम की घटना माटीगाड़ा थाने में मामला दर्ज सिलीगुड़ी :मॉब लिंचिंग का मामला आग की तरह पूरे देश भर फैल रहा है. हाल के कुछ महीनों में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं. […]

विक्षिप्त युवक की हालत गंभीर, सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती

माटीगाड़ा के पास्केलगुड़ी इलाके में शुक्रवार शाम की घटना
माटीगाड़ा थाने में मामला दर्ज
सिलीगुड़ी :मॉब लिंचिंग का मामला आग की तरह पूरे देश भर फैल रहा है. हाल के कुछ महीनों में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं. अधिकांश मामलों के केंद्र में बच्चा चोरी की घटना रही है. ऐसी ही एक वारदात माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पास्केलगुड़ी इलाके में शुक्रवार शाम को घटी.
जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोरी के संदेह में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. पीड़ित का इलाज सिलीगुड़ी अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित ज्वेल दास (32) सिलीगुड़ी के रविंद्रनगर निवासी जीवन दास का बेटा है. उसके बड़े भाई जीवेश दास ने माटीगाड़ा थाना में शुक्रवार रात को ही मामला दायर कराया. जीवेश के अनुसार उसका छोटा भाई मानसिक रूप से बीमार है. शुक्रवार सुबह घर में किसी को भी बताये बगैर वह कहीं निकल गया. दिनभर खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला.
शाम को वह माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के पास्केलगुड़ी इलाके में सड़क किनारे लहुलूहान अवस्था में पाया गया. कान से लगातार खून रिसाव भी हो रहा था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सिलीगुड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जीवेश के अनुसार भाई की हालत काफी नाजुक है. उसपर धारदार हथियारों व लाठी-घूसों से जानलेवा हमला किया गया.
जीवेश के अनुसार पूरी घटना की खोजबीन करने पर स्थानीय ग्रामीणों से पता चला कि इलाके के ही कई लोगों ने बच्चा चोरी के संदेह में उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जीवेश को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ में कई के हाथों में लाठी-बटाम व लोहे का रॉड तो कई के पास धारदार हथियार भी था. जीवेश का कहना है कि घटना के बाद से भाई की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.
जीवेश ने शुक्रवार की देर रात को माटीगाड़ा थाना में आरोपी स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जीवेश का कहना है कि स्थानीय ग्रामीणों से ही मिली जानकारी के अनुसार भाई को बच्चा चोरी के संदेह में जानलेवा हमला करने व भीड़ को उकसाने में मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद सिद्दिक, मोहम्मद अख्तर व अन्य कई मुख्य आरोपी हैं.
माटीगाड़ा थाना के पुलिस ने मामला दायर होने की पुष्टि की है. खबर लिखें जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए संभावित ठिकानों पर नजर रखी हुई है. पुलिस अधिकारियों से भी इस बाबत संपर्क की कोशिश की गयी तो किसी से संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें