कई नेताओं ने साधी चुप्पी

सात घंटे तक ईडी अधिकारियों ने की पूछताछ सत्तारूढ़ पार्टी की बढ़ी परेशानी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) घोटाला मामले में मालदा के पूर्व जिलाधिकारी गोदाला किरण कुमार से इडी द्वारा पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी में हड़कंप मचा हुआ है. गोदाला किरण कुमार से गुरुवार को ही कोलकाता में इडी के अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 6:26 AM

सात घंटे तक ईडी अधिकारियों ने की पूछताछ

सत्तारूढ़ पार्टी की बढ़ी परेशानी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) घोटाला मामले में मालदा के पूर्व जिलाधिकारी गोदाला किरण कुमार से इडी द्वारा पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी में हड़कंप मचा हुआ है. गोदाला किरण कुमार से गुरुवार को ही कोलकाता में इडी के अधिकारियों ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी.

पता चला है कि गोदाला किरण कुमार काफी दिनों से पूछताछ से बचते रहे थे. उन्हें इडी ने कई बार नोटिस दिया, लेकिन वह पूछताछ के लिए इडी के कार्यालय में हाजिर नहीं हुए.

इडी के अधिकारियों द्वारा तेवर कड़े करने के बाद वह कल इडी के कोलकाता कार्यालय में उपस्थित हुए. गोदाला किरण कुमार से इस पूछताछ की घटना के बाद सिलीगुड़ी के विभिन्न राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चा का बाजार गरम है. सिलीगुड़ी स्थित एसजेडीए कार्यालय में शुक्रवार को दिन भर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक इसी बात की चर्चा होती रही.

यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में गोदाला किरण कुमार एसजेडीए के सीइओ थे. आरोप है कि विभिन्न मदों में बगैर काम हुए ही उन्होंने करीब 200 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया. इस मामले ने काफी तुल पकड़ लिया. कई राजनीतिक दलों के नेता भी इस लपेटे में आ गये.

सिलीगुड़ी के तृणमूल कांग्रेस विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य भी इस मामले के लपेटे में आ गये हैं. उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की थी. बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें एसजेडीए के चेयरमैन पद से हटा दिया था. वर्तमान में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव एसजेडीए के चेयरमैन हैं.

इस मामले की बलि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के जयरमण भी चढ़ गये. जयरमण ने जांच के सिलसिले में गोदाला किरण कुमार को गिरफ्तार किया था. तब गोदाला किरण कुमार मालदा के जिलाधिकारी थे.

इस गिरफ्तारी के मामले ने इतना भयावह रूप धारण किया कि रातो-रात पुलिस कमिश्नर के जयरमण का तबादला कर दिया गया. गोदाला किरण कुमार को गिरफ्तारी के दिन ही जमानत मिल गई और के जयरमण को कंपलसरी वेटिंग में कोलकाता बुला लिया गया.

इस बीच, गोदाला किरण कुमार से ईडी की पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी में कई नेताओं के दिल की धड़कनें भी बढ़ गई हैं, क्योंकि इस मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य के साथ ही कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार एवं कई अन्य नेताओं से पूछताछ हो चुकी है.

माकपा ने गोदाला किरण कुमार से ईडी की पूछताछ का स्वागत किया है और कहा है कि यदि इस पूरे मामले की सही जांच हो, तो सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता बेनकाब हो जाएंगे. पूछताछ की इस घटना के बाद तृणमूल खेमे में थोड़ी हताशा है.

Next Article

Exit mobile version