स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम

सीमांत इलाकों व संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही कड़ी नजर खुफिया एजेंसियों समेत बीएसएफ, एसएसबी और पुलिस को अलर्ट रहने का दिया गया निर्देश सिलीगुड़ी :स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट करने के बाद पुलिस, बीएसएफ व एसएसबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 2:22 AM

सीमांत इलाकों व संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही कड़ी नजर

खुफिया एजेंसियों समेत बीएसएफ, एसएसबी और पुलिस को अलर्ट रहने का दिया गया निर्देश
सिलीगुड़ी :स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट करने के बाद पुलिस, बीएसएफ व एसएसबी की ओर से भारत-बांग्लादेश व नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी हैं. खासकर सीमांत इलाकों के बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. जहां पुलिस बल की तैनाती न होगी, वहां भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादा पोशाक में जवान और इंटेलिजेंस अधिकारी निगरानी करेंगे.
अभी से ही पुलिस नाका चेकिंग कर शहर में बाहर से आने वाली वाहनों की जांच पड़ताल कर रही हैं. इसके साथ ही शहर के होटलों के रिकॉर्ड की भी छानबीन की जा रही है. हर जगह पुलिस की पैनी नजर है. उत्तर बंगाल के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर स्पेशल पुलिस पेट्रोलिंग टीम बनायी गयी है. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उत्तर बंगाल पुलिस के आइजी आनंद कुमार ने सभी जिले के एसपी के साथ बैठक भी की.

Next Article

Exit mobile version