पर्यटकों के लिए शारदोत्सव टूर पैकेज की घोषणा

पूजा को लेकर राज्य पर्यटन विभाग ने दक्षिण बंगाल के विभिन्न स्थानों के लिए तैयार किया टूर पैकेज पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी जानकारी पर्यटन विभाग की बेवसाइट पर पूजा परिक्रमा पैकेज की दो से तीन दिनों में शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग सिलीगुड़ी :उत्तर बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 1:37 AM
पूजा को लेकर राज्य पर्यटन विभाग ने दक्षिण बंगाल के विभिन्न स्थानों के लिए तैयार किया टूर पैकेज
पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी जानकारी
पर्यटन विभाग की बेवसाइट पर पूजा परिक्रमा पैकेज की दो से तीन दिनों में शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
सिलीगुड़ी :उत्तर बंगाल के बाद अब दक्षिण बंगाल के लिए राज्य पर्यटन विभाग की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर शारदोत्सव टूर पैकेज तैयार किया गया है. सोमवार को मैनाक टूरिस्ट लॉज में संवाददाताओं से बात करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने ये जानकारी दी.
उन्हों‍ने बताया कि बंगाल की दुर्गा पूजा विश्व भर में प्रसिद्ध है. दूरदराज से पर्यटक यहां की पूजा देखने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि महालया के दिन से दक्षिण बंगाल में पूजा परिक्रमा आरंभ हो जायेगी. कोलकाता के बाबूघाट से 28 सितंबर को शुरू होने वाली पूजा परिक्रमा के लिए प्रति पर्यटक 1680 रुपये देने होंगे.
जिसके लिए महालया तर्पण पैकेज तैयार किया गया है. जहां उन्हें दक्षिणेश्वर मंदिर, बेलूर मठ, कुमारटोली की सैर करायी जायेगी. पूजा परिक्रमा सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर के तीन बजे तक चलेगी. इस दौरान पर्यटकों के लिए नास्ता तथा दोपहर के भोजन का प्रबंध किया जायेगा. वहीं 2,3 तथा 4 अक्टूबर को उद्घाटन पैकेज शुरू किया जायेगा.
इसके लिए प्रति पर्यटक 1850 रूपये चुकाने होंगे. इस दौरान पर्यटकों को पूरी रात पूजा परिक्रमा करायी जायेगी. 5,6 व 7 अक्टूबर को सनातनी-1 पैकेज के तहत पर्यटकों को 1575 रूपये देने होंगे. जबकि सनातनी-2 के तहत 1208 रुपये देना होगा. मंत्री ने कहा कि पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखते हुए विजया पैकेज भी तैयार किया गया है. 8 से 10 अक्टूबर तक पर्यटक इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए 5250 रुपये देना होगा. इस दौरान पर्यटकों को एसी रूम की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य पर्यटन विभाग की बेवसाइट पर दक्षिण बंगाल के लिए तैयार की गई पूजा परिक्रमा पैकेज को अपलोड कर दिया जायेगा. दो से तीन दिनों के अंदर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version