शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं : थुलुंग

दार्जिलिंग : शहर के गोयनका रोड स्थित गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन के हॉल में गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोर्चा ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक के साथ उतीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया. बुधवार को आयोजित इस समारोह में गोजमुमो (विनय गुट) के दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत थुलुंग खासतौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 1:25 AM

दार्जिलिंग : शहर के गोयनका रोड स्थित गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन के हॉल में गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोर्चा ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक के साथ उतीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

बुधवार को आयोजित इस समारोह में गोजमुमो (विनय गुट) के दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत थुलुंग खासतौर पर मौजूद रहे. इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री थुलुंग ने कहा कि शिक्षा के बगैर कुछ भी संभव नहीं है.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों में डॉ. मिल तमांग, प्रभास्कर राई, सागर तमांग आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया. मालूम हो कि गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोर्चा की ओर से माध्यमिक, आईसीएससी, आईसीसी आदि की परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित रही है.
इसी क्रम में शहर के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन के हॉल में गोर्खा जनमुक्ति विद्यार्थी मोर्चा ने अच्छे अंक प्राप्त करके परीक्षा में उर्तीण हुये विद्यार्थियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमुख अतिथि गोजमुमो महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग ने कहा कि शिक्षा के बगैर कुछ भी संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमलोग जितनी भी बड़ी-बड़ी बात करेंगे, लेकिन अंत में शिक्षा के प्रमाण पत्र के बगैर कोई फायदा नहीं होगा. युवा-युवतियों को जमकर पढ़ाई करके शिक्षा हासिल करना होगा. शिक्षा हासिल करने के बाद जाति और समाज का उत्तम मार्गदर्शन करें.
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद मौन रहना भी ठीक नहीं है. सच और झूठ को जानना भी जरूरी है. श्री थुलुग ने कहा कि हमारी जाति और समाज का सही मार्ग दर्शन करने के लिए शिक्षित लोगों का राजनीति में आना जरूरी है. समारोह को रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version