कूचबिहार : फुटपाथ को दखल से मुक्त करने के लिए उतरे कूचबिहार नगरपालिका के कर्मचारी व चेयरमैन भूषण सिंह को फुटपाथ व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा. बुधवार को व्यवसायियों ने दुकान नहीं तोड़ने का आह्वान करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.
Advertisement
फुटपाथी व्यवसायियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
कूचबिहार : फुटपाथ को दखल से मुक्त करने के लिए उतरे कूचबिहार नगरपालिका के कर्मचारी व चेयरमैन भूषण सिंह को फुटपाथ व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा. बुधवार को व्यवसायियों ने दुकान नहीं तोड़ने का आह्वान करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. फुटपाथ व्यवसायियों का कहना है कि दुर्गा पूजा नजदीक है. प्रत्येक वर्ष […]
फुटपाथ व्यवसायियों का कहना है कि दुर्गा पूजा नजदीक है. प्रत्येक वर्ष पूजा के समय ही दुकान को हटाया जाता है. नगरपालिका की ओर से बिना किसी सूचना के ही दुकान तोड़कर हटाया जा रहा है. बाद में घटना की खबर पाकर कूचबिहार सदर महकमा शासक संजय पाल ने पहुंचकर व्यवसायियों से बातचीत कर समस्या का समाधान किया.
मिली जानकारी के अनुसार कूचबिहार शहर को हेरिटेज घोषित किये जाने को लेकर फुटपाथ को दखल मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर नगरपालिका द्वारा माइकिंग भी गयी थी.
इसी को लेकर बुधवार को कूचबिहार शहर के सुनीति रोड, जैनकिंग्स स्कूल के इलाके में फुटपाथ को दखलमुक्त किये जाने पर व्यवसायियों ने बुलडोजर रोककर विरोध प्रदर्शन किया. फुटपाथ व्यवसायी अशोक बर्मन व राजू घोष ने कहा कि हम यहां व्यवसाय कर अपना रोजी-रोटी चलाते हैं. लेकिन अचानक दुकान तोड़कर हटा देने से हम कहां जायेंगे. इसी के विरोध में व्यवसायियों ने विरोध किया. उनका कहना है कि प्रशासन हमें अलग जगह दे.
यहां तक की बिना किसी नोटिस के दुकानों को तोड़ा जा रहा है. कूचबिहार सदर महकमा शासक संजय पाल ने कहा कि शहर से फुटपाथ को दखल मुक्त किया जा रहा है. इसको लेकर पहले ही व्यवसायियों को जानकारी दे दी गयी थी. कुछ व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उनसे भी बात हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement