उपप्रधान पर नौकरी के नाम धोखाधड़ी करने का आरोप
एक लाख 20 हजार गंवाकर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश जलपाईगुड़ी :मालबाजार महकमा के उपप्रधान पर नौकरी देने का झांसा देकर एक छात्रा से रुपये ऐंठने का आरोप लगा है. रुपया गंवाकर पीड़ित छात्रा ने एक साथ 20 टैबलेट खाकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा लिपिका पंडित (20) मालबाजार महकमा के गाजलडोबा 12 नंबर […]
एक लाख 20 हजार गंवाकर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
जलपाईगुड़ी :मालबाजार महकमा के उपप्रधान पर नौकरी देने का झांसा देकर एक छात्रा से रुपये ऐंठने का आरोप लगा है. रुपया गंवाकर पीड़ित छात्रा ने एक साथ 20 टैबलेट खाकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा लिपिका पंडित (20) मालबाजार महकमा के गाजलडोबा 12 नंबर कॉलोनी इलाके की निवासी है. आरोपी उपप्रधान का नाम सुशील सरकार है. फिलहाल बीमार छात्रा का इलाज मालबाजार अस्पताल में चल रहा है.
अस्पताल में छात्रा ने बताया कि डेढ़ साल पहले उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के तृणमूल उपप्रधान सुशील सरकार ने मालबाजार अस्पताल में वार्ड गर्ल की नौकरी देने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए लिए थे.
छात्रा का आरोप है कि डेढ़ सालों में ना तो उसे नौकरी मिली ना ही उसके पैसे वापस मिले. उसने बताया कि विभिन्न लोगों को ऋ ण लेकर उसने सुशील सरकार को दिया था. सोचा था नौकरी मिलने के बाद रुपए वापस कर दिये जायेंगे. समस्या की बात सुशील सरकार से कई बार बतायी. इधर लेनदार बार-बार उसके घर पर आकर उसे अपमानित करते हैं. उसने बताया कि शुक्रवार को भी वह उदलाबाड़ी में उपप्रधान के घर गयी थी. लेकिन उपप्रधान ने कह दिया कि वह कुछ नहीं कर सकते है. इसपर उसने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
पीड़िता लिपिका पंडित की मां राधा पंडित ने कहा कि घर की गाय बकरी बेचकर व लोगों से कर्ज लेकर रुपए उपप्रधान सुशील सरकार को दिये थे. उपप्रधान के प्रताड़ना के कारण आज उसका परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. लेनदार अपमानित कर रहे है. उसने अपने पैसे वापस करने व आरोपी उपप्रधान की कड़ी सजा की मांग की है.