भारतीय यू-23 क्रिकेट टीम में कूचबिहार के अनंत को मिला मौका
कूचबिहार : कूचबिहार जिला के तूफानगंज महकमा के चिलाखाना निवासी अनंत साहा को भारतीय अंडर-23 क्रिकेट टीम में मौका मिलने से कूचबिहार समेत पूरे उत्तर बंगाल में खुशी है. शुक्रवार को यह खुशखबरी पहुंची, तो उनके परिवार के साथ इलाकावासी खुशी से झूम उठे. आगामी 19 सितंबर को वह बांग्लादेश के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय […]
कूचबिहार : कूचबिहार जिला के तूफानगंज महकमा के चिलाखाना निवासी अनंत साहा को भारतीय अंडर-23 क्रिकेट टीम में मौका मिलने से कूचबिहार समेत पूरे उत्तर बंगाल में खुशी है. शुक्रवार को यह खुशखबरी पहुंची, तो उनके परिवार के साथ इलाकावासी खुशी से झूम उठे.
आगामी 19 सितंबर को वह बांग्लादेश के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से आनेवाले अनंत साहा बंगाल की रणजी टीम के सदस्य हैं. बंगाल अंडर-23 टीम के लिए इस बार उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके लिए बंगाल क्रिक्रेट एसोसिएशन ने उन्हें बेस्ट बॉलर के तौर पर सम्मानित किया. अनंत मीडियम फास्ट गेंदबाज हैं. अनंत ने फोन पर बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना है.