बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
कालिम्पोंग पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने दी चेतावनी... सोशल मीडिया पर झूठी खबर अपलोड कर शहर में फैलाया जा रहा आतंक कालिम्पोंग में बच्चा चोरी की एक भी घटना नहीं हुई है : एसपी कालिम्पोंग :दिनों दिन कालिम्पोंग के कुछ लोगों द्वारा लगातार फेसबुक या फिर व्हाट्सअप में किसी का फोटो लगाकर बच्चा चोर […]
कालिम्पोंग पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने दी चेतावनी
सोशल मीडिया पर झूठी खबर अपलोड कर शहर में फैलाया जा रहा आतंक
कालिम्पोंग में बच्चा चोरी की एक भी घटना नहीं हुई है : एसपी
कालिम्पोंग :दिनों दिन कालिम्पोंग के कुछ लोगों द्वारा लगातार फेसबुक या फिर व्हाट्सअप में किसी का फोटो लगाकर बच्चा चोर का मैसेज फॉरवर्ड कर शहर में भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है. शुक्रवार को दार्जिलिंग के तकदह में कालिम्पोंग के होम्स निवासी सीता कुछ सामान बेचने गयी थी. वहां के लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में पुलिस के हवाले कर दिया.
परंतु बाद में पुलिस ने जांच कर उसके परिवार के सदस्यों सौंप दिया. दरअसल उक्त महिला की तस्वीर को बिना की पड़ताल के फॉरवर्ड करते दिखे. ऐसी घटना लगातार बढ़ने के बाद शनिवार को पत्रकारों ने कालिम्पोंग पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव से जानकारी लेने हेतु बातचीत की.
पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने कहा कि ऐसी घटना पहले डुआर्स इलाके में शुरू हुआ. जिसके बाद कालिम्पोंग के गोरुबथान खंड में अफवाह फैला. उक्त खंड के विभिन्न गांवों में ऐसी घटना होने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस ने रात को पेट्रोलिंग किया और अपना नंबर भी दिया. परंतु कालिम्पोंग जिले में अभी तक एक भी बच्चा चोरी की घटनाएं नहीं हुई है. ऐसे घटना होने पर सबसे पहले पुलिस के पास खबर पहुंचती है. लेकिन कालिम्पोंग में अफवाह का बाजार सोशल मीडिया के जरिये गरम है.
जिसके कारण पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने आगाह किया कि बिना किसी सबूत के कोई भी सोशल मीडिया में ऐसा मैसेज फॉरवर्ड नहीं करेंगे. अगर मैसेज को वायरल करने की खबर मिलती है तो क़ानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी. श्री यादव ने तकदह की घटना को अफवाह बताया. वहीं शनिवार को बच्चा चोर के अफवाह में पड़ने वाले कालिम्पोंग होम्स निवासी सीता बिसुके, राजु बिशुके ने एक पत्रकार सम्मेलन के मार्फत अपनी बहन को कांड में फंसने की बात बताते हुए बिना प्रमाण सोशल मीडिया में वायरल नहीं करने की अपील की.
