तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा शहीद राजीव का पार्थिव शरीर

कालचीनी : जम्मू कश्मीर के रजौरी में पाकिस्तान की ओर से किये गये गोलीबारी में शहीद कालचीनी के मेचपाड़ा चाय बागान स्थित आठ नंबर इलाके के जवान नायक राजीव थापा को नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी. रविवार सुबह 8:40 बजे हेलीकॉप्टर से तिरंगे में लिपटा शहीद नायक राजीव थापा का पार्थिव शरीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 2:27 AM

कालचीनी : जम्मू कश्मीर के रजौरी में पाकिस्तान की ओर से किये गये गोलीबारी में शहीद कालचीनी के मेचपाड़ा चाय बागान स्थित आठ नंबर इलाके के जवान नायक राजीव थापा को नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी. रविवार सुबह 8:40 बजे हेलीकॉप्टर से तिरंगे में लिपटा शहीद नायक राजीव थापा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा.

जहां से पूरे राजकीय सम्मान व लोगों की अपार भीड़ की मौजूदगी में शहीद जवान को अंतिम विदाई दी. इससे पहले जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने पर सेना के जवानों के कंधे पर आंगन तक पहुंचाया.
जैसे ही पार्थिव शरीर को आंगन में उतारा गया, वैसे ही शहीद नायक राजीव थापा की मां रीना थापा, पिता कुमार थापा, पत्नी खुशबू थापा समेत आठ माह की नन्ही बेटी काव्या थापा व पूरे परिवार ने तिरंगे में लिपटे अपना लाल लिपट कर रोने लगे. यहां हर किसी की आंखें नम हो गयी.
इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष पहुंचे, जिन्होंने शहीद नायक राजीव थापा को पुष्प अर्पित करते हुए अर्पित कर परिजनों के समक्ष सहानुभूति जताया. इसके पश्चात शहीद नायक राजीव थापा की अंतिम यात्रा निकाली गयी.
यह यात्रा चुआपाड़ा चाय बागान, मेचपाड़ा चाय बागान, कालचीनी के मोमबत्ती चौक व कारगिल चौक से होते हुए हेमिल्टनगंज से सटे बसरा श्मशान घाट तक पहुंची. जिसमें इलाके के स्थानीय व दूर-दूर से आए हजारो लोग उपस्थित रहे. हर किसी का सीना गर्व से फुला हुआ था. सभी लोग बार-बार ‘बंदे मातरम’ ‘राजीव थापा अमर रहे’ ‘भारत माता की जय’ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ आदि के नारे लगा रहे थे.
इस दौरान इलाके की समस्त दुकानों में ताले लगे हुए थे. अंतिम विदाई के दौरान बसरा श्मशान घाट पर उपस्थित भारतीय सेना के उच्चाधिकारिगण, अलीपुरद्वार जिला शासक सुरेंद्र कुमार मीणा, अलीपुरद्वार एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, कालचीनी बीडीओ भूषण शेरपा एवं पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा शहीद नायक राजीव थापा को श्रद्धांजलि दी गयी. भारतीय जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार भोर करीबन 4:30 बजे पाकिस्तानी गोलीबारी में अलीपुरद्वार जिला के कालचीनी मेचपाड़ा चाय बागान के लाल जो जम्मू के राजौरी सेक्टर में तैनात गोरखा रेजिमेंट नायक राजीव थापा शहीद हो गये थे जिनका पार्थिव शरीर रविवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गया.
इस विषय में 3/5 गोरखा राइफल के कैप्टन कर्नल संजय जी ने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि मैं उसी बटालियन से हूं जिसका मैंने आज भाई खोया है. वह हमारे परिवार का एक हिस्सा था एवं उनका परिवार आगे तक सदा हमारा हिस्सा रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ परिवार का नुकसान नहीं बल्कि हमारे इंडियन आर्मी का नुकसान है.
उन्होंने कहा कि जवान शहीद नायक राजीव थापा बहुत ही बहादुरी के साथ देश की रक्षा करते रहे. जब-जब उन्हें जो ड्यूटी दी गई पूरी जोश व जुनून के साथ उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी उसकी बहादुरी को याद रखा जाएगा. उसी तरह उनकी बहादुरी को याद रखते हुए हम आगे का कार्य करते रहेंगे.
शहीद नायक राजीव थापा जो लगभग दो साल बाद रिटायरमेंट लेकर अपने परिवार वालों के पास हमेशा के लिए आनेवाले थे. लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तानी गोलीबारी में वह शहीद हो गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मैं आज शहीद नायक राजीव थापा के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं.
राजीव थापा देश के लिए शहीद हो गये. उनके लिए मुख्यमंत्री व हम सभी यह कामना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिवार वालों को जीवन जीने की शक्ति प्रदान करें.
रवींद्रनाथ घोष, उत्तर बंगाल विकास मंत्री

Next Article

Exit mobile version