श्रद्धापूर्वक याद की गयीं मदर टेरेसा

धूपगुड़ी : गरीबों व असहायों की मसीहा रहीं मदर टेरेसा का 109वां जन्मदिन जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी शहर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. सोमवार को धूपगुड़ी नगरपालिका और पुलिस-प्रशासन की ओर से यह दिन मनाया गया. सबसे पहले धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल परिसर में स्थापित मदर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में मौजूद रहे धूपगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 1:27 AM

धूपगुड़ी : गरीबों व असहायों की मसीहा रहीं मदर टेरेसा का 109वां जन्मदिन जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी शहर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. सोमवार को धूपगुड़ी नगरपालिका और पुलिस-प्रशासन की ओर से यह दिन मनाया गया. सबसे पहले धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल परिसर में स्थापित मदर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद रहे धूपगुड़ी नगरपालिका की चेयरपर्सन भारती बर्मन, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह, धूपगुड़ी थाना के आइसी सुवीर कर्मकार, वार्ड पार्षद और स्वास्थ्यकर्मी. अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों में नगरपालिका की ओर से पुलिस के जरिये फल वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि नोबेल शांति पुरस्कार और भारतरत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को अल्बानिया में हुआ था. उधर, धूपगुड़ी शहर स्वयंसेवी संगठन इच्छे डाना के पक्ष से मदर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version