भरपई देवी फुटबॉल टूर्नामेंट में चार क्वार्टर फाइनल मैच आयोजित
सिलीगुड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान पर आयोजित चतुर्थ भरपई देवी अग्रवाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. पहला क्वार्टर फाइनल मैच दून हेरिटेज स्कूल और डीएवी स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें दूर हेरिटेज स्कूल ने 3-2 से विजयी रहा. वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में जीडी गोयनका […]
सिलीगुड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान पर आयोजित चतुर्थ भरपई देवी अग्रवाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. पहला क्वार्टर फाइनल मैच दून हेरिटेज स्कूल और डीएवी स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें दूर हेरिटेज स्कूल ने 3-2 से विजयी रहा.
वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में जीडी गोयनका स्कूल और जर्मेल एकेडमी के बीच खेला गया. जहां जर्मेल एकेडमी ने 5-2 से जीडी गोयनका स्कूल को पराजित किया. दूसरी ओर तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच डीपीएस स्कूल की टीम ए और टीम बी के बीच खेला गया. इस मैच में टीम बी ने टीम ए को 3-0 से हराया. जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल मैच माहबर्ट हाई स्कूल और लाइम लाइट स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमों 1-1 से बराबरी पर रही.
बाद में टाई ब्रेकर के दौरान लाइम लाइट स्कूल के खिलाड़ियों ने 4-3 के अंतर से माहबर्ट स्कूल को पराजित किया. बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे. जिसमें पहला मैच दून हेरिटेज स्कूल का मुकाबला लाइम लाइट स्कूल से होगा, जबकि डीपीएस टीम बी जर्मेल एकेडमी से भिड़ेगी.