बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचना दंडनीय
दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन फूड सेफ्टी ऑफिसरों ने दी विस्तृत जानकारी, गिनाये इसके फायदे दुर्गापुर : दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर चेंबर परिसर में फूड सेफ्टी एक्ट कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को भी व्यवसायियों को जागरूक किया गया. चेंबर सचिव भोला भगत, फूड सेफ्टी ऑफिसर कल्पना […]
दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
फूड सेफ्टी ऑफिसरों ने दी विस्तृत जानकारी, गिनाये इसके फायदे
दुर्गापुर : दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर चेंबर परिसर में फूड सेफ्टी एक्ट कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को भी व्यवसायियों को जागरूक किया गया. चेंबर सचिव भोला भगत, फूड सेफ्टी ऑफिसर कल्पना यादव, प्रवेश शंकर चौबे, मणिराज पति तथा देवीदास अन्नत्वर उपस्थित थे.
एफएसओ श्री चौबे ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन कराये कोई दुकानदार सामान बेचते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसा कोई काम नहीं करे, जो दंडात्मक हो. फूड लाइसेंस सभी को लेना है. यह सरकार का निर्देश है. फूड लाइसेंस के वगैर व्यापार करते पड़े जाने पर दंड के भागी बनेंगे.
मिलावटी सामान बेचने वाले सतर्क हो जाये. इससे पूरे समाज को हानि हो रही है. मिलावटी सामान बेचने वाले एक बात जरूर जान लें कि मिलावटी सामान खाने वाले परिवार के लोग भी हो सकते है. सरकार के निर्देश पर खाद्य पदार्थों की क्वालिटी की जांच की जाती है. खाद्य सैंपल की जांच में अगर मानक के अनुरूप खाद्य सामाग्री नहीं हुआ तो जुर्माने का प्रावधान है.
एफएसओ कल्पना यादव ने एक्ट की बारीकियों से व्यवसायियों को अवगत कराया. खाने के सामान बेचने वाले सभी व्यवसायियों को लाईसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है. दोदिवसीय कार्यशाला में 60 व्यवसायी शामिल थे. इससे एफएसओ श्री चौबे ने नाराजगी जताई.
तारापीठ में कौशिकी अमावस्या को तैयारी युद्धस्तर पर
पानागढ़. बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में गुरुवार को होने वाले कौशिकी अमावस्या को लेकर तारापीठ मंदिर प्रबंधन ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू की है. पांच लाख से अधिक भक्तों के जुटने की संभावना है. प्रशासन, पुलिस तथा तारापीठ मंदिर प्रबंधन की तैयारी अंतिम चरण में है. कौशिकी अमावस्या संध्या 7.56 मिनट पर लगेगी.कौशिकी अमावस्या को लेकर तारापीठ में तंत्र साधना हेतु तांत्रिकों का जमावड़ा होता है. तांत्रिक एकत्र होकर तंत्र साधना करते हैं.