बांकुड़ा : शहर के नूनगोला रोड स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पूजा के लिए निवासियों में भारी उल्लास है. इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू है. मूर्तिकारों ने मूर्तियों को फिनिशिंग टच देना शुरू कर दिया है. कुचकुचिया रोड स्थित फांसीडांगा इलाके में मूर्तियां बनाई जा रही हैं. मूर्तिकार सुभाष पाल एवं छोटू पाल ने बताया कि शहर में गणेश प्रतिमा के लिए पर्याप्त आर्डर हैं.
शहरी इलाकों के लिए 20 से अधिक मूर्तियां बनाई गई है. उनकी सजावट की जा रही है. पहले प्रतिमा बनाने का ऑर्डर बहुत कम था. छोटी मूर्तियों से लेकर सात-आठ फुट की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इनकी कीमत एक हजार रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक है. शहर के भैरव स्थान छोटे व्यवसायी समिति ने भी पंडाल बनाना शुरू कर दिया है.