तीज पर्व पर महिला सशक्तीकरण जनचेतना कार्यक्रम आयोजित
कर्सियांग : सीताराम सेल्फ-हेल्प ग्रुप गिद्ध पहाड़ मानबीर बस्ती, कर्सियांग के तत्वावधान में तीज पर्व के अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषयक जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कर्सियाग के पार्क लोकेशन स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में तीज पर्व के धार्मिक व सामाजिक महत्व विषय पर सविता कार्की ने वार्ता पेश किया. कार्यक्रम […]
कर्सियांग : सीताराम सेल्फ-हेल्प ग्रुप गिद्ध पहाड़ मानबीर बस्ती, कर्सियांग के तत्वावधान में तीज पर्व के अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषयक जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कर्सियाग के पार्क लोकेशन स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में तीज पर्व के धार्मिक व सामाजिक महत्व विषय पर सविता कार्की ने वार्ता पेश किया. कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूपमें उपस्थित आप्पा नेपाली चलचित्र के प्रमुख नायिका अलोमा काबू लेप्चा ने नारियों की उत्पत्ति विषय विस्तार से बताया.
इस कार्यक्रम में विशेषकर महिला सशक्तिकरण विषयक अन्तर्क्रियात्मक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए ) के सदस्य जैतुन निशा, आशा मुखिया लामा आदि सहित काफी तादाद में लोगों की उपस्थिति थी. कार्यक्रम में विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत सुचिता खाती ने लोकगीत, अर्पिता दासगुप्त के टीम द्वारा शास्त्रीय नृत्य व शर्मिला रसाईली द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम स्थल के बाहर इस दौरान एक दान पेटी रखा गया था. आयोजक कमेटी की ओर से बताया गया कि दान पेटी में संग्रहित राशि को रोहिणी क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम को प्रदान किया जायेगा.