टाइगर हिल के दीदार के लिए चालकों को लेना होगा कूपन

आज से बदल जायेगी दार्जिलिंग की ट्रैफिक व्यवस्था एक दिन में सिर्फ 300 वाहन चालकों को मिल सकेगा कूपन दिनभर शहर में सभी बड़े वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक दार्जिलिंग : सदर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को नया नियम लागू किया जायेगा. स्थानीय सदर ट्रैफिक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 2:13 AM

आज से बदल जायेगी दार्जिलिंग की ट्रैफिक व्यवस्था

एक दिन में सिर्फ 300 वाहन चालकों को मिल सकेगा कूपन
दिनभर शहर में सभी बड़े वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक
दार्जिलिंग : सदर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को नया नियम लागू किया जायेगा. स्थानीय सदर ट्रैफिक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर ट्रैफिक ओसी दोर्जे शेर्पा ने बताया कि एक सितंबर से दार्जिलिंग शहर में नया ट्रैफिक नियम लागू हो जायेगा. सदर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को देखते हुए यह नया नियम लागू करने का निर्णय लिया है.
पिछले 2011 में जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये नोटिस को ध्यान में रखते हुए सदर ट्रैफिक पुलिस ने दार्जिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर हिल्स में सूर्योदय का नजारा देखने के लिए रविवार से 300 गाड़ियों को टाइगर हिल में प्रवेश करने का निर्णय लिया है.
अब टाइगर हिल का नजारा देखने के लिए तीन सौ गाड़ियों को ही प्रतिदिन कूपन दिया जायेगा. अब वहां जाने के लिए सदर ट्रैफिक पुलिस से टोकन लेना जरूरी है. पहले दिन टाईगर हिल में प्रवेश के लिए अब तक 15 गाड़ी चालकों ने टोकन लिया है. श्री शेर्पा ने बताया कि टाईगर हिल्स से लौटने वाली गाड़ियों को आइएनए बाइपास रोड होते हुए गांधी रोड होकर शहर के एचडी लामा रोड होकर शहर में प्रवेश करेगा.
उन्होंने बताया कि एक सितंबर से सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे कोई भी बड़ा गाड़ी सड़क पर नहीं चलेगी. पेयजल के लिए बड़े वाहन हो या आर्मी गाड़ी सभी का प्रवेश बंद रहेगा. रसोई गैस वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा. यहां तक की पुलिस की बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी सड़क पर नहीं दौड़ेंगी. लेकिन शेर्पा ने बताया कि अगर कभी भी कोई हादसा होता है तो अग्निशमन विभाग के दमकल गाड़ी को इसमें रियायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version