कालचीनी के महाकाल मंदिर में उमड़ी महिलाओं की भीड़
कालचीनी : नारी और शृंगार दोनों का एक-दूसरे से गहरा नाता माना जाता है. मौका चाहे जो भी हो, महिलाएं सजने-संवरने में पीछे नहीं रहतीं. खासकर त्योहार व पूजन के दिन तो इसकी अहमियत उनके लिए और भी बढ़ जाती है. हम बात कर रहे है महिलाओं के तीज पर्व का. जिसका भव्य आयोजन रविवार […]
कालचीनी : नारी और शृंगार दोनों का एक-दूसरे से गहरा नाता माना जाता है. मौका चाहे जो भी हो, महिलाएं सजने-संवरने में पीछे नहीं रहतीं. खासकर त्योहार व पूजन के दिन तो इसकी अहमियत उनके लिए और भी बढ़ जाती है. हम बात कर रहे है महिलाओं के तीज पर्व का. जिसका भव्य आयोजन रविवार दोपहर अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित महाकाल मंदिर के प्रांगण में किया गया.
जहां इलाके की महिलाएं सोलह शृंगार करके मंदिर में उपस्थित होकर तीज त्योहार को भव्य रूप से मनाया. इस पूजा की शुभ घड़ी में महिलाओं ने भगवान शिव व देवी पार्वती जी का पूजन किया. उन्होंने भगवान शिव और देवी पार्वती जी से अपने वर का लंबे समय तक साथ व लंबी आयु को लेकर प्रार्थना किया.
इस विषय पर कालचीनी महाकाल मंदिर के पंडित जयनारायण तिवारी जी ने बताया कि भादो शुक्ल पक्ष पर तृतीया तिथि नक्षत्र में यह तीज पर्व का अनुष्ठान किया जाता है.
इसका आयोजन वर्षों से महाकाल मंदिर में किया जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इलाके के महिलाएं यहां उपस्थित होकर तीज पर्व का पालन किया. उन्होंने कहा हिंदू धर्म में यह पूजा का यह विशेष मान्यता है कि तीज का व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं के घर में धन, संपत्ति और सुख तो आता ही है साथ ही संतान सुख भी प्राप्त होता है.