लोकतंत्र का प्रभावकारी स्तंभ है मीडिया: मनोज शर्मा

सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ सिलिगुड़ी मिडटाउन की ओर से इस्कॉन मंदिर रोड के राधा कॉम्पलेक्स स्थित क्लब ऑफिस में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ क्लब के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने स्वागत भाषण के साथ किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 6:54 AM

सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ सिलिगुड़ी मिडटाउन की ओर से इस्कॉन मंदिर रोड के राधा कॉम्पलेक्स स्थित क्लब ऑफिस में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ क्लब के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने स्वागत भाषण के साथ किया.

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी मीडिया कर्मियों व आगंतुकों का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा प्रभावकारी स्तम्भ है. जो हमारी संघीय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
क्लब के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने रोटरी इंटरनेशनल एवं रोटरी क्लब ऑफ सिलिगुड़ी मिडटाउन का इतिहास व अब-तक की उपलब्धियों और किये जा रहे सेवा मूलक कार्यों को प्रोजेक्टर के जरिये दिखाया. क्लब सदस्य डॉक्टर रेखा खंडेलवाल ने रोटरी के सेवा प्रोजेक्ट ‘मिशन शिक्षा’ के तहत प्रायोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.
रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3240 के असिस्टेंट गवर्नर अमिताभ बोस ने रोटरी के समस्त सेवा कार्यों के सभी पहलुओं पर अपना विचार रखा. इसके अलावा क्लब के सदस्य आदित्य विक्रम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, डाक्टर इकबाल रहमान एवं सुनील कुमार ठाकुर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जैसे विभिन्न विषयों पर मीडिया के साथ विचार-मंथन भी किया. वहीं कई मीडिया कर्मियों ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.
नशा मुक्त समाज गढ़ने के लिए युवा वर्ग व चाय बागानों में जागरूरकता कार्यक्रम आयोजित करने के मीडिया के प्रस्ताव पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील कुमार ठाकुर ने भावी रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम करने का वादा भी किया. कार्यक्रम का संचालन विवेक अग्रवाल ने किया.
वन्य प्रेमी मार्कोस लेप्चा समेत कई मीडियाकर्मी सम्मानित
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वर्षों से काम करनेवाले वन्य प्रेमी मार्कोस लेप्चा को क्लब की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया. पेशे से वाहन चालक मार्कोस जंगल बचाने व पहाड़ी सड़कों पर वाहन दुर्घटना कम करने के लिए पेड़ लगाने के लिए बीजों का छिड़काव करते हैं.
ये ऐसे बीज है जिनका छिड़काव करने पर अपने आप पेड़-पौधे उग जाते हैं. उनका मानना है कि इससे पहाड़ों पर सड़क हादसे में जानमाल का नुकसान कम और भूस्खलन में भी काफी हद तक कमी आयेगी. साथ ही जंगल बढ़ने से वन्य-प्राणियों को भी खाना उपलब्ध होगा. इस मौके पर क्लब की ओर से विभिन्न संस्थानों के मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version