तनिष्क का चलो स्विटजरलैंड पेशकश
सिलीगुड़ी: आभूषण ब्रांड तनिष्क ने स्विस एस्केप मुहिम के शुभारंभ की घोषणा की है. इसके तहत 35 हजार रुपये या उससे अधिक मूल्य के हीरे के आभूषण खरीदने पर 40 भाग्यशाली ग्राहकों को सभी खर्चे के भुगतान सहित दो लोगों के लिए स्वीटजरलैंड की यात्र का मौका मिलेगा. यह पेशकश एक जून से 30 जून […]
सिलीगुड़ी: आभूषण ब्रांड तनिष्क ने स्विस एस्केप मुहिम के शुभारंभ की घोषणा की है. इसके तहत 35 हजार रुपये या उससे अधिक मूल्य के हीरे के आभूषण खरीदने पर 40 भाग्यशाली ग्राहकों को सभी खर्चे के भुगतान सहित दो लोगों के लिए स्वीटजरलैंड की यात्र का मौका मिलेगा.
यह पेशकश एक जून से 30 जून तक के लिए है. इसके अलावा 150 जोड़ियों को महिंद्रा होलीडेज की ओर से घूमने का मौका मिलेगा.
दो हजार ग्राहक ताज होटल की ओर से 4500 रुपये मूल्य के गिफ्ट वाउचर जीत सकते हैं. इस मुहिम के तहत कुल 2262 उपहार जीते जा सकते हैं. कंपनी के खुदरा व विपरण उपाध्यक्ष संदीप कुलहाली ने कहा कि यह पेशकश ग्राहकों को खरीदारी के लिए उत्साहित करेगा व उन्हें भाग्य अजमाने का मौका भी प्रदान करेगा.