कॉलेज में दाखिले के लिए उमड़ी भीड़
सिलीगुड़ी: उच्च माध्यमिक के परिणाम के बाद , अब दाखिले की बारी है. गुरूवार को सिलीगुड़ी कॉमर्स कालेज में फार्म वितरण का कार्य शुरू हुआ जो 12 जून तक चलेगा. जमा करने की आखिरी तिथि है 13 जून. कॉलेज के प्राचार्य डॉ असीम मुखर्जी ने बताया कि एकाउंटेंसी ऑनर्स में 150 तथा प्रबंधन विषय में […]
सिलीगुड़ी: उच्च माध्यमिक के परिणाम के बाद , अब दाखिले की बारी है. गुरूवार को सिलीगुड़ी कॉमर्स कालेज में फार्म वितरण का कार्य शुरू हुआ जो 12 जून तक चलेगा.
जमा करने की आखिरी तिथि है 13 जून. कॉलेज के प्राचार्य डॉ असीम मुखर्जी ने बताया कि एकाउंटेंसी ऑनर्स में 150 तथा प्रबंधन विषय में 50 सीट है.
जनरल के लिए 450 सीट है. वहीं सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मलय कांति करंजयी ने बताया कि हमारे कॉलेज में 10 जून से फार्म वितरण का कार्य शुरू होगा. कुल 1300 सीट है.