21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और चिट फंड कंपनी ने उत्तर बंगालवासियों को ठगा

सिलीगुड़ी: इस वर्ष का पोयला बैशाख बंगालवासियों को रास नहीं आया. सारधा ग्रुप के चिट फंड के बाद एक के बाद चिट फंट कंपनियां सामने आ रही है. इस क्रम में गुरूवार को एक और ठग कंपनी का नाम सामने आया. कंपनी है, एंजेल एग्रीटेक लिमिटेड. पूरे उत्तर बंगाल में इसके करीब दो हजार एजेंट […]

सिलीगुड़ी: इस वर्ष का पोयला बैशाख बंगालवासियों को रास नहीं आया. सारधा ग्रुप के चिट फंड के बाद एक के बाद चिट फंट कंपनियां सामने आ रही है. इस क्रम में गुरूवार को एक और ठग कंपनी का नाम सामने आया. कंपनी है, एंजेल एग्रीटेक लिमिटेड. पूरे उत्तर बंगाल में इसके करीब दो हजार एजेंट है. वर्ष 2010 में इस कंपनी का जन्म हुआ.

तब से अब तक 96 करोड़ रूपया कंपनी ने जमा किये. लेकिन तीन साल के बाद ,जब लाभ लेने की बारी आयी, तो कंपनी दुकान बंद करके नौ दो ग्यारह हो गयी. एनजेपी आउटपोस्ट में कंपनी के जोनल सीएमडी अमजद खां उर्फ पोयजर अली, सुबोध सरकार, शेख हसीबुल और अलोक सेन के नाम पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसका जीडीई नं. है 127. वर्धवान रोड स्थित झंकार मोड़ में इसका कार्यालय है.

फुलबाड़ी के मो. करीम ने बताया कि मेरे भी 50 से 60 एजेंट थे. कुल मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रूपया मेरा स्वाहा हो गया. मैं फुलबाड़ी में रहता हूं. रोज धमकियां मिल रही है. एंजेंट ने बताया कि एंजेल कंपनी में 50 फीसदी पावर और मालिकाना हक अमजद खां का था. इसके जो सीएमडी है, वह कोलकाता में रहते है. निवेशकों को 13 महीने में जमा राशि पर 16.66 फीसदी का मुनाफा और एजेंट को 18 फीसदी कमीशन का लोभ देकर फंसाया. उत्तर बंगाल में 20 हजार से अधिक लोग इसके जाल में फंस गये. वहीं जलपाईगुड़ी भोला मोड़ के निवासी, जो टूटी छतरी बनाकर अपने परिवार को चलाते है, उनका दो लाख इस कंपनी के भेंट चढ़ गया. वह एजेंट के रूप में इस कंपनी से जुड़े थे.

कंपनी बंद होने के बाद से एजेंटों को रोज धमकियां मिल रही है और उनपर हमले भी हो रहे है. सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में गुरूवार को मजिस्ट्रेट प्रदीप दास को ज्ञापन सौंपा गया. एजेंटों ने कहा कि हमारे पैसा वापस नहीं मिले, तो हमें आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें