21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार से उत्तर बंगाल में बारिश शुरू

जलपाईगुड़ी: सिंचाई विभाग ने जलपाईगुड़ी के दोमोहनी से कूचबिहार के मेखलीगंज तक तिस्ता नदी के असंरक्षित इलाकों में पीला संकेत जारी कर दिया है. तिस्ता नदी से सटे सेवक, गाजोलडोबा, दोमोहिनी इलाके में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार बारिश से जलस्तर काफी बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी शनिवार से उत्तर […]

जलपाईगुड़ी: सिंचाई विभाग ने जलपाईगुड़ी के दोमोहनी से कूचबिहार के मेखलीगंज तक तिस्ता नदी के असंरक्षित इलाकों में पीला संकेत जारी कर दिया है. तिस्ता नदी से सटे सेवक, गाजोलडोबा, दोमोहिनी इलाके में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार बारिश से जलस्तर काफी बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी शनिवार से उत्तर बंगाल में बारिश शुरू हो जायेगी.

सिक्किम मौसम विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने बताया कि गुरुवार से उत्तर बंगाल के छह जिलों में बिजली की कड़क के साथ बूंदाबांदी शुरू हो जायेगी. बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक सेवक में 100 मिमी, गाजोलडोबा में 40 मिमी, मालबाजार में 63 मिमी, हासीमारा में 43 मिमी, कूचबिहार में 54 मिमी, अलीपुरद्वार में 30 मिमी, जलपाईगुड़ी में 37 मिमी व दार्जिलिंग में 20 मिमी बारिश हुई. डुवार्स के नागराकाटा व वानरहाट में सबसे ज्यादा 198.60 मिमी बारिश हुई है.

बाढ़ नियंत्रण कमीशन के चेयरमैन गंगाधर दे ने बताया कि जलपाईगुड़ी शहर को तिस्ता के हाथ से बचाने के लिए जिलाशासक के दफ्तर इलाके के जुबली पार्क में एक नंबर स्पार की लंबाई बढ़ाई गयी है. तिस्ता बांध की मरम्मत की गयी है. बाढ़ बहुल क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं के बारे में जानने के लिए बहुत जल्द एक टोल फ्री नंबर चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें