बंध्याकरण कराने के बाद पांच महिलाओं को हुआ इन्फेक्शन

10 दिनों से महिलाएं खासपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती बारिश के दौरान खेत में काम करने से बढ़ी समस्या : बीएमओएच बालुरघाट : बंध्याकरण के ऑपरेशन के बाद पांच महिलाएं बीमार पड़ गयी है. सभी को ऑपरेशन की जगह इन्फेक्शन की शिकायत है. बालुरघाट थाना के खासपुर ग्रामीण अस्पताल पर यह आरोप लगा है. बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 12:58 AM

10 दिनों से महिलाएं खासपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

बारिश के दौरान खेत में काम करने से बढ़ी समस्या : बीएमओएच
बालुरघाट : बंध्याकरण के ऑपरेशन के बाद पांच महिलाएं बीमार पड़ गयी है. सभी को ऑपरेशन की जगह इन्फेक्शन की शिकायत है. बालुरघाट थाना के खासपुर ग्रामीण अस्पताल पर यह आरोप लगा है. बीमार पांचों महिलाओं में से तीन पिछले 10-12 दिनों से खासपुर ग्रामीण अस्पताल में चिकित्साधीन है. बीएमओएच अर्पण सरकार ने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया है कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है.
जानकारी मिली है कि बीते जुलाई महीने के अंतिम दिनों में बालुरघाट ब्लॉक के कमालपुर, रायपुर व काष्ठगड़ इलाके की तीन गृहवधुओं ने खासपुर ग्रामीण अस्पताल में बंधाकरण कराया था. वे सभी ऑपरेशन के बाद स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गयीं थी. लेकिन फिर से बीमार पड़ गयी. उनके ऑपरेशन की जगह पर इन्फेक्शन हो जाने से दर्द व जलन की शिकायत लेकर अगस्त महीने में ये तीनों फिर अस्पताल में भर्ती हुईं. वर्तमान ने वे वहीं इलाजरत है. अस्पताल में भर्ती कामना प्रामाणिक की हालत गंभीर बतायी गयी है. वहीं अन्य दो अस्वस्वस्थ महिलाओं के घाव का ड्रेसिंग किया जा रहा है.
अस्पताल सूत्रों से पता चला है कि जुलाई महीने में यहां 31 महिलाओं का बंधाकरण किया गया. अगस्त महीने में 20 महिलाओं का बंधाकरण हुआ है. इनमें से पांच महिलाएं बीमार पड़ी है. ऑपरेशन की जगह पर इंफेक्शन हुआ है. अस्पताल से इंफेक्शन फैलेने पर सभी बीमार होते. इन सभी में भी अलग-अलग प्रकार के इन्फेक्शन पाये गये है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घर जाने के बाद ही इन सभी को इन्फेक्शन हुआ है.
मामले पर मरीज के परिजन कमल टोप्पो व विकास हालदार का कहना है कि जुलाई महीने में पत्नी व बहन का बंधाकरण करवाया था. घर ले जाने के बाद वे बीमार पड़ गयी. अभी पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. दिन पर दिन तबियत बिगड़ता जा रहा है. बालुरघाट ब्लॉक के बीएमओएच अर्पण सरकार ने कहा कि अस्पताल से इंफेक्शन फैलने की कोई संभावना नहीं है. जिनका ऑपरेशन किया गया है वे सभी दिहारी मजदूर है. बारिश में खेतों में काम करने से बारिश का पानी व गंदगी के कारण घाव में इंफेक्शन हो गया है. हालांकि पांचों मरीज फिलहाल स्वस्थ्य है. घबराने की कोई बात नहीं है.

Next Article

Exit mobile version