महिला ने एक साथ तीन संतानों को दिया जन्म

तीनों बच्चियों के साथ मां भी स्वस्थ्य दिनहाटा : दिनहाटा के एक नीजी अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन संतानों को जन्म दिया. दिनहाटा-2 ब्लॉक के साहेबगंज ग्राम पंचायत के दुर्गानगर इलाके की अनिता बर्मन सोमवार की रात एक साथ तीन बच्चों की मां बनी. चिकित्सक उज्ज्वल आचार्य ने बताया कि वर्तमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 1:46 AM

तीनों बच्चियों के साथ मां भी स्वस्थ्य

दिनहाटा : दिनहाटा के एक नीजी अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन संतानों को जन्म दिया. दिनहाटा-2 ब्लॉक के साहेबगंज ग्राम पंचायत के दुर्गानगर इलाके की अनिता बर्मन सोमवार की रात एक साथ तीन बच्चों की मां बनी. चिकित्सक उज्ज्वल आचार्य ने बताया कि वर्तमान में बच्चों सहित मां बिल्कुल स्वस्थ्य है. ऐसी विरल घटनाएं सात हजार महिलाओं में एक के साथ होती है. डॉक्टरी भाषा में इसे ट्रिपलेट्स प्रिगनेंसी कहा जाता है.

महिला के पति रमनी बर्मन ने कहा कि रविवार को पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. चिकित्सकों की सलाह मानकर चलता रहा है. साथ ही तीन कन्या संतानों के जन्म से वह काफी खुश हैं. डॉ. उज्ज्वल आचार्य का दावा है कि इस तरह के घटना दिनहाटा में पहली बार हुई है. यह काफी चुनौती पूर्ण भी है. काफी तकलीफ के बाद बीती रात महिला की सुरक्षित प्रसव कराया गया. मां व तीनों बच्चे सुरक्षित हैं. इस मामले में परिवार व चिकित्सक की सलाह मानकर चलने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना संभव हुआ. बीते रविवार से महिला को चिकित्सकों की देखरेख में रखा जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version