वर्ष 1904 से बानरहाट में लगता है ताजिया मेला
बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना इलाके में मंगलवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर बिन्नागुड़ी, मोराघाट, तोतापड़ा, रियाबाड़ी चाय बागान तथा बाजार इलाके में लोगों ने इस त्योहार को मनाया. बानरहाट ताजिया मेला कमेटी की ओर से मेला कमेटी के अध्यक्ष जुबेर अंसारी, सचिव मकसुद अंसारी, खजांची अशरफ अंसारी एवं समस्त मेला कमेटी […]
बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना इलाके में मंगलवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर बिन्नागुड़ी, मोराघाट, तोतापड़ा, रियाबाड़ी चाय बागान तथा बाजार इलाके में लोगों ने इस त्योहार को मनाया. बानरहाट ताजिया मेला कमेटी की ओर से मेला कमेटी के अध्यक्ष जुबेर अंसारी, सचिव मकसुद अंसारी, खजांची अशरफ अंसारी एवं समस्त मेला कमेटी के लोगों ने अपना पूर्ण योगदान दिया. इस मौके पर बानरहाट थाने की ओर से पुलिस बल की पूरी तैनाती रही.
बाराहाट सरकारी अस्पताल द्वारा भी मेडिकल सेवाओं की व्यवस्था की गयी थी. मुस्लिम समुदाय के जाने-माने समाजसेवी रेजा करीम ने बताया कि 1904 से यहां ताजिया मेला का आयोजन किया जाता है, जो इस साल 116वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस त्योहार को लेकर कई सप्ताह से तैयारियां की जा रही थी. मेले को लेकर कमेटी की ओर से हर प्रकार की उचित व्यवस्था की गई थी, जो आज बड़े शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. इसी प्रकार से एथलबाड़ी में भी रहीमपुर खेल मैदान में भव्य रुप से ताजिया मेला का आयोजन किया गया.
पिछले 60 वर्षों से रहीमपुर के इस खेल मैदान में ताजिया मेले का आयोजन किया जाता है. यहां एथलबाड़ी ट्रक एसोसिएशन की ओर से सभी श्रद्धालुओं का शरबत पिलाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया. एथलबाड़ी ट्रक एसोसिएशन की ओर से जितेंद्र मिश्रा, राजू चौधरी, अरविंद प्रसाद, मजीद अली ने अपना पूर्ण योगदान दिया.