इस्लामपुर में छोटे व मझोले उद्योग की अपार संभावना

चेंबर ऑफ कर्मर्स एवं जिला उद्योग केंद्र ने आयोजित की परिचर्चा इस्लामपुर : जिला उद्योग केंद्र की पहल पर इस्लामपुर सूर्यसेन मंच पर छोटे व मझोले उद्योगपतियों को लेकर एक चर्चा सभा आयोजित हुई. इस्लामपुर शिल्पांचल इलाके में उद्योग की संभावनाओं को लेकर विभाग के जनरल मैनेजर सुनील चंद्र सरकार ने कहा कि यहां छोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 2:03 AM

चेंबर ऑफ कर्मर्स एवं जिला उद्योग केंद्र ने आयोजित की परिचर्चा

इस्लामपुर : जिला उद्योग केंद्र की पहल पर इस्लामपुर सूर्यसेन मंच पर छोटे व मझोले उद्योगपतियों को लेकर एक चर्चा सभा आयोजित हुई. इस्लामपुर शिल्पांचल इलाके में उद्योग की संभावनाओं को लेकर विभाग के जनरल मैनेजर सुनील चंद्र सरकार ने कहा कि यहां छोटे व मझोले उद्योगों की अपार संभावना है.
इसे वास्तविक रूप देने के लिए गुरुवार को चेंबर ऑफ कामर्स एवं जिला उद्योग केंद्र की पहल पर इस्लामपुर के सूर्यसेन मंच में चर्चा सभा आयोजित हुई. सभा में महकमा शासक अलंकृता पांडे, ब्लॉक अधिकारी शतदल दत्ता सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दामोदर अग्रवाल व व्यवसायी उपस्थित थे.
इस्लामपुर शिल्पांचल का उद्घाटन वाममोर्चा के समय में उद्योगमंत्री मानव मुखर्जी ने की थी. बाद में तृणमूल के समय मुख्यमंत्री ने फिर से इसका जीर्णोद्धार कर कर्मतीर्थ बनाया. उद्योग स्थापित करने के लिए इस जमीन को 99 वर्षों के लिए लीज पर देने की चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला उद्योग केंद्र से अपील की है. बैठक में जेनरल मैनेजर व चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बताया गया कि आसपास के इलाकों में अनारस, मक्का सहित छोटे व मझोले उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version