राज्य की कानून व्यवस्था एकदम दुरुस्त : डीजीपी

सिलीगुड़ी में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कहा : सभी अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे सिलीगुड़ी : राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. पश्चिम बंगाल की पुलिस पूरी निष्ठा और मुश्तैदी के साथ अपना काम कर रही है. आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में पुलिस को सफलता मिल रही है. ये बातें राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:05 AM

सिलीगुड़ी में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कहा : सभी अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे

सिलीगुड़ी : राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. पश्चिम बंगाल की पुलिस पूरी निष्ठा और मुश्तैदी के साथ अपना काम कर रही है. आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में पुलिस को सफलता मिल रही है. ये बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने कही. वे शुक्रवार को सिलीगुड़ी में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक का रिश्ता मधुर बना रहे, इस पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही यातायात सुरक्षा को लेकर भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर कि सिलीगुड़ी में लगातार लूटपाट, चोरी-डकैती की घटनाएं हो रही है, पर पुलिस अपराधियों तक पहुंच नहीं पा रही है, के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस सभी मामलों में लगातार जांच पड़ताल कर रही है.
बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इससे पहले डीजीपी ने एनएचपीसी कार्यालय में प्रशासनिक बैठक भी की. जिसमें उत्तर बंगाल के सभी पुलिस के आलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा पूजा के पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. ज्ञात हो कि गुरुवार को डीजीपी ने जलपाईगुड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version