11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस से 12 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त

सिलीगुड़ी : खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, वाणिज्यिक विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार की रात लमडिंग स्टेशन पर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में छापेमारी कर 11 हजार 960 पैकेट अवैध विदेशी सिगरेट जब्त किया. जब्त सिगरेट का अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये बताया गया है. पिछले एक महीने […]

सिलीगुड़ी : खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, वाणिज्यिक विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार की रात लमडिंग स्टेशन पर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में छापेमारी कर 11 हजार 960 पैकेट अवैध विदेशी सिगरेट जब्त किया. जब्त सिगरेट का अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये बताया गया है. पिछले एक महीने के भीतर एसटीएफ द्वारा ये दूसरी बड़ी छापेमारी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक डी़ जे़ बर्मन के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें उक्त विदेशी सिगरेट जब्त किया. ज्ञात हो कि पिछले 13 अगस्त को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की वाणिज्यिक विभाग ने अपनी सेवा में स्वच्छता व पारदर्शिता लाने के लिए एसटीएफ का गठन किया था.
इस छापेमारी से पहले एसटीएफ ने पिछले 18 अगस्त को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में अवैध तरीके से साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य का विदेशी सिगरेट जब्त किया था. जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोग फर्जी पार्सल वे बिल बनाकर सिगरेट ले जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें