आठ लाख की लागत से बागडोगरा अस्पताल का हो रहा सौंदर्यीकरण

बागडोगरा : अपर बागडोगरा स्थित प्राथमिक अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पीडब्ल्यूडी की ओर से अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्राथमिक अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार साधु ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 6:48 AM

बागडोगरा : अपर बागडोगरा स्थित प्राथमिक अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पीडब्ल्यूडी की ओर से अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्राथमिक अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है.

इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार साधु ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से अस्पताल में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत ओपीडी विभाग में टाईल्स लगाये गये हैं. अस्पताल के ओपीडी विभाग में टीन शेड रहने के कारण मरीजों समेत स्वास्थ्यकर्मियों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब सिलिंग का कार्य हुआ है.
जिससे मरीजों को अब गर्मी से राहत मिलेगी. श्री साधु ने आगे बताया कि अस्पताल में सौंदर्यीकरण के तहत ग्राउंड परिसर में भी सीमेंट के रंगीन टाईल्स लगाये जा रहे हैं. सौंदर्यीकरण के कार्य में लगातार मजदूर लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के बेहतर दिखने से आम लोगों में अच्छी छवि बनेगी और अधिक से अधिक लोग सरकारी अस्पताल की ओर इलाज के लिए अग्रसर होंगे. वहीं पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने बताया कि आठ लाख की लागत से अस्पताल में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. जिसमें परिसर का रंगरोगन समेत मरम्मत का कार्य भी शामिल है.
अस्पताल में एक गेट का भी निर्माण किया जा रहा है. जिससे परिसर में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लग सकेगी. गेट निर्माण के बाद आवारा पशु भी अस्पताल परिसर में घुस नहीं सकेंगे. अस्पताल को अपग्रेडेड एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार तत्पर है. अस्पताल में शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version