वैकल्पिक सेतु के निर्माण की मांग को लेकर हुई बैठक
नागराकाटा : सेवक में दूसरे विकल्प के तौर पर सेतु निर्माण की मांग को लेकर रविवार को नागराकाटा डुआर्स फॉर्म फॉर सोशल रिफॉर्म नागराकाटा ब्लॉक कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक नागराकाटा स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था. इस मांग को लेकर माल महकमा अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन पत्र दिए […]
नागराकाटा : सेवक में दूसरे विकल्प के तौर पर सेतु निर्माण की मांग को लेकर रविवार को नागराकाटा डुआर्स फॉर्म फॉर सोशल रिफॉर्म नागराकाटा ब्लॉक कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक नागराकाटा स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था. इस मांग को लेकर माल महकमा अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन पत्र दिए जाने का निर्णय ब्लॉक कमेटी की ओर से लिया गया है.
इस बैठक में ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए समाजसेवी, शिक्षक, बुजुर्ग व व्यपारी उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने इस मांग को जायज करार देते हुए डुआर्स के लाखों लोगों के लिए जल्द से जल्द सेवक में दूसरे विकल्प के तौर पर सेतु निर्माण करने की मांग की.
सभा में उपस्थित डुआर्स फॉर्म फॉर सोशल रिफॉर्म केंद्रीय सचिव चंदन राय ने बताया कि सेवक में वर्तमान कोरोनेशन सेतु का मियाद कई वर्ष पहले समाप्त हो चुका है. वहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है. आज के बैठक में माल महकमा अधिकारी को इस मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्र देने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में फॉर्म फॉर सोशल रिफॉर्म केन्द्रीय सचिव चंदन राय, नागराकाटा के व्यवसायी समिति की ओर से अध्यक्ष पवन पोद्दार, सचिव अशीष सेन, समाजसेवी राखल मित्र, शिक्षक श्याम योंजन, सुकबीर सुब्बा, राजीव गुह राय, जय बोस, किया बनर्जी, संजीव बड़ाईक, राजीव बोस, बिध्धु दास, विष्णुलाल सुब्बा एवं अन्य उपस्थित थे.