कर्सियांग: बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2019 आयोजित

कर्सियांग : कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2019 का भव्य आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता छिरिंग लामा ने की. गोरखा जन पुस्तकालय, कर्सियांग में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी टीटी लामा व विशिष्ट अतिथियों में क्रमशः अधिवक्ता रमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 6:52 AM

कर्सियांग : कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2019 का भव्य आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता छिरिंग लामा ने की.

गोरखा जन पुस्तकालय, कर्सियांग में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी टीटी लामा व विशिष्ट अतिथियों में क्रमशः अधिवक्ता रमेश अग्रवाल, तिलक शर्मा, देवेन गुरूंग, चन्द्र मोहन प्रसाद, तापस भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.
समारोह में पंडित तुलसी अधिकारी द्वारा मन्त्रोच्चारण के बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित करनेवाले कुल पांच खिलाड़ियों छाम्बा भुटिया, बिदिसा रावत छेत्री, एंजेलिना विश्वकर्मा, शैल प्रधान व महेन्द्र राई को आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया.
पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कुल 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा ग्रहण किया. दो वर्ग में आयोजित चैम्पियनशिप के 65 किलोग्राम के नीचे के कैटेगोरी में प्रथम साहिल शिवाकोटी, द्वितीय प्रमु तमांग व तृतीय जितेन तामंग को घोषित किया गया.
इसी प्रकार 65 किलोग्राम से ऊपर के कैटेगोरी में प्रथम सोनाम तमांग, द्वितीय संजीत प्रसाद व तृतीय आकाश बास्फोर को घोषित किया गया. विजेताओं को समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्राफी, मेडल सहित प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. समारोह का संचालन चिराग तिवारी ने किया.
स्वागत वक्तव्य कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सचिव संजय छेत्री ने रखा. उन्होंने बताया कि कर्सियांग के इतिहास में पहली बार बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. चैम्पियनशिप में प्रमुख निर्णायक के रूप में तापस भट्टाचार्य व अन्य निर्णायक की भूमिका बसंत थापा, ओम प्रकाश चौरसिया, देवराज भंडारी व सचिन लामा ने अदा किया.

Next Article

Exit mobile version