पूजे गये आदिशिल्पी विश्वकर्मा
ढाक की थाप से गुंजायमान हुआ बिहार मोड़ ड्राइवर यूनियन समेत कई निजी प्रतिष्ठानों में भी धूमधाम से पूजा का आयोजन बागडोगरा : शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को धूमधाम से हुई. बागडोगरा के सभी ड्राइवर यूनियनों समेत विभिन्न वाहन मरम्मत की दुकानों में लोगों ने विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन […]
ढाक की थाप से गुंजायमान हुआ बिहार मोड़
ड्राइवर यूनियन समेत कई निजी प्रतिष्ठानों में भी धूमधाम से पूजा का आयोजन
बागडोगरा : शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को धूमधाम से हुई. बागडोगरा के सभी ड्राइवर यूनियनों समेत विभिन्न वाहन मरम्मत की दुकानों में लोगों ने विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कीर्तन-भजन कार्यक्रम भी आयोजित हुए. जहां देर शाम तक लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया. वहीं विभिन्न प्रतिष्ठानों व बागडोगरा रेलवे स्टेशन में रेल विभाग व मजदूर यूनियन के लोगों द्वारा विश्कर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा बिहार मोड़ में इंटक संचालित डिस्ट्रिक ड्राइवर्स एंड हेल्पर यूनियन की ओर से आकर्षक पंडाल में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर समस्त ड्राइवर व मालिक भी उपस्थित रहे. यूनियन के संयुक्त सचिव सुनील गुरूंग ने बताया कि पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का इंतजाम किया गया था. शाम में भक्तों द्वारा संध्या आरती की गयी. प्रतिमा का विर्सजन शुक्रवार को किया जायेगा. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष बादल सिंह, कोषाध्यक्ष मलय भौमिक, सह सचिव प्रताप नंदी, मुकेश विश्वास व पूजा सचिव बुटुल सेन मौजूद रहे.
इसी तरह से उत्तर बंग मोटर कर्मी यूनियन द्वारा पेट्रोल पंप परिसर में पंडाल स्थापित कर विधि विधान से पूजन किया गया. उत्तर बंग मोटर कर्मी यूनियन के सचिव विजय गुरूंग ने बताया कि इस दौरान ड्राइवरों ने उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की. सीटू के बैनर तले दार्जिलिंग जिला टैक्सी प्राइवेट कार ड्राइवर्स यूनियन की ओर से विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. शिल्प के देवता विश्वकर्मा का पूजन निजी संस्थानों व गैराजों में भी धूमधाम से मनाया गया. इलाके के विभिन्न चाय बागान फैक्ट्रियों में भी श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन कार्यक्रम भव्य वातावरण में किया गया.
कुल मिलाकर आदिशिल्पी विश्वकर्मा का पूजन धूमधाम से बागडोगरा में मनाया गया. सभी स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा की धूम रही. विश्वकर्मा पूजा के दौरान अन्य कई जगहों पर पंडाल निर्माण व आकर्षक विद्युत झालरों से सजावट कर पूजन किया गया. बागडोगरा थाना परिसर स्थित मंदिर में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर विश्वकर्मा पूजनोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जबकि एनएफआर रेल मजदूर यूनियन की ओर से भी प्रतिमा स्थापित कर स्थानीय कार्यालय में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. स्थानीय बाजार में आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान के साथ की गई.