इंसेफलाइटिस : थोड़ी राहत, एक भी मौत नहीं

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रंबंधन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. पिछले 24 घंटे में यहां से किसी भी रोगी के मरने की खबर नहीं है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी यहं पर इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित 45 रोगी भरती है, जिनमें से सात की हालत गंभीर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 8:09 AM

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रंबंधन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. पिछले 24 घंटे में यहां से किसी भी रोगी के मरने की खबर नहीं है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी यहं पर इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित 45 रोगी भरती है, जिनमें से सात की हालत गंभीर है. इन सातों की आइसीयू में चिकित्सा चल रही है.

इसके अलावा इंसेफ्लाइटिस के दो संदिग्ध मरीजों को आज यहां भरती कराया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से हर दिन इस अस्पताल में रोगियों की मौत का सिलसिला जारी था और इंसेफ्लाइटिस की बीमारी से 135 लोगों की मौत हो चुकी है.

दूसरी तरफ, उत्तर बंगाल के विभिन्न अस्पतालों से इंसेफ्लाइटिस के संदिग्ध मरीजों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर करना बंद कर दिया गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी अस्प्तालों को दिशानिर्देश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version