19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलयुगी बेटे के हाथों मां की हत्या, आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मालबाजार : कहते हैं माता कुमाता नहीं हो सकती भले ही पुत्र कुपुत्र हो जाये. तो क्या एक पुत्र जिसे मां ने न सिर्फ जन्म दिया बल्कि उसे इस योग्य बनाया कि वह खेती पाती कर अपनी जीविका चला सके तो क्या वह अपनी ही मां की जान ले सकता है? जबकि माल ब्लॉक के […]

मालबाजार : कहते हैं माता कुमाता नहीं हो सकती भले ही पुत्र कुपुत्र हो जाये. तो क्या एक पुत्र जिसे मां ने न सिर्फ जन्म दिया बल्कि उसे इस योग्य बनाया कि वह खेती पाती कर अपनी जीविका चला सके तो क्या वह अपनी ही मां की जान ले सकता है? जबकि माल ब्लॉक के चांपाडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंडितपाड़ा में इसी तरह की घटना हुई है जिसके बाद इलाके में सनसनी है. आशानंद सरकार नामक एक किसान ने अपनी मां सुमित्रा सरकार (49) की दाव से वार कर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार की रात को हुई थी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी आशानंद सरकार को गिरफ्तार कर उसे 14 रोज की जेल हिरासत में भेज दिया है.
वहीं, शनिवार को अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया है. क्रांति फाड़ी पुलिस घटना की छानबीन कर पता लगा रही है कि किस कारण से यह हत्या हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है. लोग यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि सचमुच, घोर कलियुग आ गया है. वरना कोई बेटा अपनी ही मां की जान ले सकता है भला!
पुलिस सूत्र के अनुसार आशानंद सरकार चांपाडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंडितपाड़ा के निवासी और पेशे से किसान हैं. बीते गुरुवार की रात को उन्होंने अचानक अपनी मां सुमित्रा सरकार पर दाव से वार कर दिया जिसके बाद महिला लहूलुहान हो गयी. उन्हें तत्काल ही पहले जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतनरित कर दिया. शनिवार की शाम को इलाज के दौरान ही सुमित्रा देवी की मृत्यु हो गयी. क्रांति पुलिस फाड़ी के सूत्र के मुताबिक घटना की रात को ही आरोपी आशानंद सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 रोज की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें