कालिंदी नदी के कटाव में बह गयी 100 मीटर कच्ची सड़क

मालदा : इस बार कालिंदी नदी के कटाव में कंचनटोला गांव की करीब 100 मीटर कच्ची मिट्टी की बनी सड़क बह गयी. मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत चौकी मीरदादपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कंचनटोला गांव पर इस कटाव से संकट है. कटाव के चलते दुर्गा पूजा के ठीक पहले इस गांव के करीब एक सौ से अधिक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 5:48 AM

मालदा : इस बार कालिंदी नदी के कटाव में कंचनटोला गांव की करीब 100 मीटर कच्ची मिट्टी की बनी सड़क बह गयी. मानिकचक ब्लॉक अंतर्गत चौकी मीरदादपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कंचनटोला गांव पर इस कटाव से संकट है. कटाव के चलते दुर्गा पूजा के ठीक पहले इस गांव के करीब एक सौ से अधिक लोगों के उजड़ने का भय सता रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कदम उठाने की गुहार लगायी है. रविवार को क्षेत्रीय विधायक सबीना यासमीन ने बताया कि इसके पहले इस तरह का कटाव यहां देखा नहीं गया था. इस बारे में ब्लॉक और जिला प्रशासन को जानकारी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि कंचनटोला में यह कटाव कई साल से चल रहा है. रविवार की सुबह कालिंदी नदी में एक सौ मीटर बागान और सड़क का एक हिस्सा डूब गया है. नूरपुर से साहेबनगर का संपर्क टूट गया है. ग्रामीण अपने स्तर से बांस से कटाव की रोकथाम की कोशिश कर रहे हैं. अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो आसपास के कई गांवों को नुकसान पहुंच सकता है.
कंचनटोला के निवासी अकबर शेख, रहीम शेख और सुहानी बीबी का कहना है कि इसके पहले भी कटाव हुआ था लेकिन लेकिन इस बार का कटाव ज्यादा गंभीर है. अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो कंचनटोला के अलावा, साहेबनगर, दियारा गांव के लोगों का जीवन संकट में पड़ जायेगा. पूरा इलाका जलमग्न हो जायेगा.
वहीं, मालदा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़चंद्र मंडल ने बताया कि कंचनटोला गांव में कटाव की जानकारी मिली है. ग्राम पंचायत को इसे देखने के लिये कहा गया है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version